Home मनोरंजन Hina Khan: ‘मेरी कल शादी…’ Rocky Jaiswal संग नए सफर की शुरुआत...

Hina Khan: ‘मेरी कल शादी…’ Rocky Jaiswal संग नए सफर की शुरुआत के तुरंत बाद दिखा काम को लेकर जज्बा! इस अंदाज में दिखी नई नवेली दुल्हन

Hina Khan: रॉकी जायसवाल की दुल्हन बनने वाली हिना खान सोशल मीडिया पर अचानक चर्चा में आ गई क्योंकि शादी के अगले दिन ही वह काम पर लौट आई। सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां उन्होंने कहा कि उनके लिए काम पहले आता है।

Hina Khan
Photo Credit- Google Hina Khan

Hina Khan: हिना खान जो मनीष मल्होत्रा की ड्रेस में रॉकी जायसवाल की डिटेल दुल्हन बनी। वहीं ब्रेस्ट कैंसर से जंग के बीच अचानक शादी कर लोगों को सरप्राइज देने वाली Hina Khan एक बार फिर चर्चा में आ गई। दरअसल नई नवेली दुल्हन नए सफर की शुरुआत करने के साथ ही काम पर लौट आई है। सोशल मीडिया पर उनकी तमाम झलकियां चर्चा में है जहां अपने अंदाज से एक बार फिर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है और निश्चित तौर पर फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

Hina Khan का दिखा चेहरे पर शादी के बाद अलग चमक

Instant Bollywood इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में हिना खान यह कहती भी नजर आती है कि मुझे यहां बुलाने के लिए शुक्रिया। मेरे लिए काम पहले आता है। कल मेरी शादी हुई है लेकिन मैं काम पर लौट आई क्योंकि काम पहले है इसलिए मैं यहां हूं। इस दौरान स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ-साथ ब्लैक ओवरकोट को Hina Khan पहनी हुई नजर आई। गोल्डन इयररिंग्स और न्यूड मेकअप में उनकी खूबसूरती देखने लायक है और चेहरे का नूर उनकी खुशियों को बयां करने के लिए काफी है। हिना खान शादी के बाद अपने फैंस को तस्वीरें शेयर कर खास तोहफा देती दिखी।

शादी के बाद काम को लेकर जुनून देख हिना खान फैंस हुए फिदा

मनीष मल्होत्रा की लाइट ग्रीन साड़ी और कुंदन ज्वैलरी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आई थी और Rocky Jaiswal व्हाइट कुर्ते में दिखे थे। सोशल मीडिया पर मेहंदी और शादी की तमाम झलकियां Hina Khan के फैंस के बीच फिलहाल चर्चा में है। वहीं इस सब के बीच काम को लेकर उनका जज्बा देखने के बाद यूजर्स एक बार फिर कायल हो गए और उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। काम को लेकर उनके जुनून और कमिटमेंट की जितनी तारीफ की जाए वह कम है।

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर थर्ड स्टेज से जूझ रही है और इस दौरान इस जंग को बहुत ही मजबूती के साथ लड़ रही है। वहीं इस सबके बीच उन्होंने रॉकी जायसवाल संग शादी कर चर्चा में आ गई।

Exit mobile version