Housefull 5 Song: ‘लाल परी’ से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देने के बाद अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन हाउसफुल 5 में एक और गाने से फुल ऑन धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं जिसका टीजर जारी किया गया। दिल ए नादान सॉन्ग का टीजर जारी कर रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। इसकी कुछ ही सेकंड की झलक इस बात को दिखाने के लिए काफी है कि Housefull 5 सॉन्ग फुल ऑन फायर है जिसमें Akshay Kumar के अलावा बाकी स्टार कास्ट भी लोगों के दिल को जीत रहे हैं। वहीं इस सबके बीच लोगों ने अजीबोगरीब डिमांड की है। आइए देखते हैं।
Housefull 5 Song दिल ए नादान को लेकर अक्षय कुमार ने कहीं ये बात
Akshay Kumar ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करतें हुए कैप्शन में लिखा, “कल होगा दिल थोड़ा बेईमान दिल ए नादान के साथ गाना कल जारी किया जाएगा हाउसफुल 5 6 जून 2025 को नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है।” साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनने वाली Housefull 5 में अक्षय कुमार की जोड़ी नरगिस फाखरी के साथ नजर आने वाली है तो इसके अलावा अभिषेक बच्चन Jacqueline Fernandez के अलावा रितेश देशमुख और सोनम बाजवा कमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसकी झलक हाउसफुल 5 सॉन्ग दिल ए नादान में दिखाया गया है।
हाउसफुल 5 को लेकर Akshay Kumar के फैन ने की ख्वाहिश बयां

Housefull 5 Song दिल ए नादान में अक्षय कुमार के अलावा बाकी स्टार कास्ट भी ऑन फायर नजर आए और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गाने को लेकर लोग इंतजार करने लगे लेकिन दूसरी तरफ एक यूजर ने लिखा Akshay Kumar के साथ जैकलिन फर्नांडीस को होना चाहिए था। दरअसल हाउसफुल 5 में अभिषेक बच्चन के साथ जैकलीन दिखाई दे रही हैं। हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडीस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सौंदर्या शर्मा तड़का लगाने वाली है।
अब 15 मई को रिलीज होने के लिए तैयार हाउसफुल 5 सॉन्ग दिल ए नादान ‘लाल परी’ की तरह कमाल दिखा पाती है यह देखना एक्साइटिंग है।