Housefull 5: अक्षय कुमार हाउसफुल 5 से लगातार चर्चा में है और इस सबके बीच Abhishek Bachchan, जैकलिन फर्नांडीस, नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख सहित कई सितारे फिल्म में तड़का लगाने वाले हैं। वहीं सब के बीच Housefull 5 का तीसरा गाना Qayamat का टीजर जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर आपकी फुल पार्टी को क्रेजी बनाने के लिए काफी है। यह क्रूज मिस्ट्री में एक और ट्विस्ट देने के लिए परफेक्ट है जहां आप देख सकते हैं कि Jacqueline Fernandez सहित पंजाबी हसीना सोनम बाजवा भी बवाल मचा रही है। इसे देखने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है।
Housefull 5 सॉन्ग कयामत में दिखा Akshay Kumar अभिषेक बच्चन का जश्न
अक्षय कुमार ने Qayamat Song से झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अल्टीमेट पूल पार्टी आपकी और आ रही है यह शांत नहीं है यह कयामत है। कयामत गाना कल रिलीज होगा हाउसफुल 5 6 जून 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज होगी। कयामत सॉन्ग टीजर की बात करें तो यह सच में आपकी एक्साइटमेंट को बढ़ा देने के लिए काफी है। जहां Akshay Kumar से लेकर Abhishek Bachchan तक का निराला अंदाज देखने को मिलने वाला है जो आपकी पूल पार्टी को नॉटी बना देगा।
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 में Jacqueline Fernandez सहित इन हसीनाओं ने भी लगाया तड़का
Housefull 5 Song Qayamat की बात करें तो इसमें जैकलिन फर्नांडीस सहित सभी हसीनाएं एक दूसरे पर भारी पड़ती दिखी। उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलने वाला है और यही वजह है की हर तरफ चर्चा हाउसफुल 5 की होने लगी। नरगिस फाखरी कयामत ढाती हुई दिखी है और सोनम बाजवा भी चर्चा में है। इसमें कोई शक नहीं है कि हर हसीना का एक से बढ़कर एक अंदाज दिल को जीत लेगा। कयामत सॉन्ग को देखने के बाद लोग ओय होय कयामत, एकदम जबरदस्त, कयामत कयामत Housefull 5 जैसे कमेंट्स कर रहे हैं और यह उनकी बेकरारी बताने के लिए काफी है।
Qayamat झलक इस बात का सबूत है कि हाउसफुल 5 में इस बार भी मसाले की कोई कमी नहीं होने वाली है जिसके लिए यह फ्रेंचाइजी जाती है। अक्षय कुमार की बेस्ट कॉमेडी फिल्म में यह शुमार है।