Hrithik Roshan: रणवीर सिंह की धुरंधर जो आदित्य धर के निर्देशन में बनी है वह बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। ना सिर्फ आम जनता इसकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स पर भी इसका खुमार दिखा है। 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी इस फिल्म की रिलीज को फिलहाल एक हफ्ते भी नहीं हुए हैं लेकिन अक्षय कुमार से लेकर ऋतिक रोशन तक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म को देखने के बाद जहां बीते दिन खिलाड़ी कुमार ने तारीफ की तो वहीं बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने धुरंधर को लेकर क्या कहा जो चर्चा में है। हालांकि इस दौरान ऋतिक रोशन ने एक चीज से असहमति जताई है।
धुरंधर को Hrithik Roshan ने बताया असली सिनेमा
ऋतिक रोशन ने धुरंधर को देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखा और कहा, “मुझे सिनेमा पसंद है, मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो किसी भंवर में फंस जाते हैं और कहानी को कंट्रोल करने देते हैं, उन्हें तब तक घुमाते हैं, हिलाते हैं जब तक कि वे जो कहना चाहते हैं, वह उनसे उस स्क्रीन पर बाहर न निकल जाए। धुरंदर इसका एक उदाहरण है। कहानी कहने का तरीका बहुत पसंद आया। यह सिनेमा है।”
ऋतिक रोशन ने इस एक चीज से जताई असहमति
धुरंधर को लेकर आगे ऋतिक रोशन ने कहा, “मैं इसकी पॉलिटिक्स से सहमत नहीं हो सकता, और इस बारे में बहस कर सकता हूं कि दुनिया के नागरिक होने के नाते हम फिल्ममेकर्स को क्या ज़िम्मेदारियां उठानी चाहिए। फिर भी, सिनेमा के एक स्टूडेंट के तौर पर इसे कितना पसंद किया और इससे कितना सीखा, इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। कमाल है।”
धुरंधर को लेकर क्या बोले अक्षय कुमार
वहीं इस सबके बीच अक्षय कुमार ने रणवीर सिंह की फिल्म को देखने कर कहा, “धुरंधर देखी और मैं हैरान रह गया। क्या दिलचस्प कहानी है और आपने इसे बहुत अच्छे से पेश किया है @AdityaDharFilms। हमें अपनी कहानियों को असरदार तरीके से बताने की ज़रूरत है और मुझे बहुत खुशी है कि दर्शक फिल्म को वह सारा प्यार दे रहे हैं जिसकी वह हकदार है।”
बॉलीवुड के तमाम चेहरे रणवीर सिंह की धुरंधर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जो स्पाई थ्रिलर है। फिल्म की कहानी पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने दिखाने और ल्यारी में मौजूद टेरर नेटवर्क का खुलासा करती है। रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी धमका कर रहे हैं।
