Home मनोरंजन ‘दुनियाभर के सिनेमाघरों में कोहराम मच जाएगा…’ क्यों ट्रेंड करने लगे War...

‘दुनियाभर के सिनेमाघरों में कोहराम मच जाएगा…’ क्यों ट्रेंड करने लगे War 2 के साथ Hrithik Roshan, खुशी से झूम उठे ग्रीक गॉड के फैंस

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 की अनाउंसमेंट कर दी गई है और यह स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

0
Hrithik Roshan
Photo Credit- Google Hrithik Roshan

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर 2 जो 2019 में आई थी जिसे लोगों से काफी प्यार मिला। वहीं अब 6 साल के बाद War 2 सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ Hrithik Roshan के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। दरअसल लंबे इंतजार के बाद मेकर्स की तरफ से आज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 की रिलीज तारीख को लेकर इशारों इशारों में बात की गई तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और क्रेज़ी फैंस झूम उठे हैं। आइए जानते हैं आखिर कब आप इसे इंजॉय कर सकते हैं और क्या है यह पूरी खबर।

ऋतिक रोशन की War 2 को लेकर क्या बोले मेकर्स

दरअसल वाईआरएफ ने इस बात की खुद पुष्टि की है और लिखा है कि “कहना ही होगा आपने इसे बहुत ही शानदार तरीके से सेट किया है। इससे पहले कि हम वॉर 2 की मार्केटिंग शुरू करें 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघर में तबाही मचेगी।” बता दें कि x चैनल से एक वीडियो को शेयर किया गया जिसमें स्पाई यूनिवर्स की होली को स्क्रिप्टिंग फोटोशॉप और डिजाइनिंग के जरिए प्रो एनीमेशन के साथ स्पाई यूनिवर्स की होली को दिखाने की कोशिश की गई जो वाकई शानदार है। ऐसे में War 2 की घोषणा कर दी गई।

क्या वाकई Hrithik Roshan के साथ वॉर 2 में दिखेंगे जूनियर एनटीआर

पिछले लंबे समय से War 2 फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जहां कहा जा रहा है कि इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं। रिलीज तारीख को लेकर जब जानकारी सामने आई तो लोग क्रेजी हो गए हैं और इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। टाइगर श्रॉफ और Hrithik Roshan की फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को अब देखना दिलचस्प होने वाला है।

वॉर 2 की अनाउंसमेंट को सुनते ही यूजर्स अपने बेताबी जाहिर करते हुए दिखे। एक यूजर ने कहा, “क्या एनटीआर विलन है वास्तव में।” तो एक ने कहा भैया थोड़ा अपडेट तो दे दो। यह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो सकती है।

Exit mobile version