Humaira Asghar: हुमैरा असगर की अचानक मौत ने पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया को स्तब्ध कर दिया है। आपत्तिजनक स्थिति में पाकिस्तानी एक्ट्रेस का शव उनके घर से बरामद किया गया जिसे लेकर पुलिस का कहना है कि उनकी मौत करीब 2 हफ्ते पहले हो चुकी थी लेकिन उसका पता अब लगा। सड़े हुए शव को बरामद किया गया। हालांकि मौत से पहले भी Pakistani Acrress Humaira Asghar का नाम चर्चा में आया था। 2022 में हुमैरा असगर के नाम पर एक पाकिस्तानी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जहां एक महिला जंगल के पौधों में आग लगाकर टिकटोक वीडियो शूट कर रही थी। इसकी सच्चाई ने हुमैरा के चाहने वालों को झटका दिया था।
आखिर किस कंट्रोवर्सी में फंसी थी Humaira Asghar
हुमैरा असगर के नाम पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया था कि “मैं जहां भी जाती हूं आग भड़क जाती है।” टिकटॉक के इस वीडियो को शूट करने के लिए जंगल में पेड़ों को आग लगाया गया था। वहीं इस वीडियो के साथ ही Pakistani Actress Humaira Asghar को काफी ट्रोल किया जाने लगा था। सोशल मीडिया पर भी चौतरफा फजीहत के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने इस रिएक्ट किया था और इसकी सच्चाई बताई थी।
हुमैरा असगर ने बवाल के बाद दी थी सच्चाई बताकर सफाई
चौतरफा बवाल में फंसने के बाद Humaira Asghar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 1 जून 2022 को एक अप्रिशिएसन नोट लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि सलाम सभी को मैं हुमैरा असगर सभी को यह बताना चाहती हूं कि फॉरेस्ट फायर टिकटोक वीडियो को लेकर काफी कंफ्यूजन मीडिया में देखा जा रहा है। डॉली नाम की टिकटोकर के वीडियो को मेरे नाम से चलाया जा रहा है। कृपया पॉजिटिव रहे और पाॅजिटीविटी फैलाएं। इस अप्रिशिएसन नोट के साथ उन्होंने मीडिया को इसकी सच्चाई बताई थी जिस समय उनके फ्रेंड्स और उनकी फैमिली उनके सपोर्ट में खड़े नजर आए थे।
वहीं इस बवाल की 3 साल के बाद आपत्तिजनक स्थिति में Humaira Asghar की मौत ने लोगों को झटका दिया है और यह उनके चाहने वालों के लिए किसी क्षति से कम नहीं है।