Wednesday, February 12, 2025
Homeमनोरंजनमेरे पास पैसा नहीं है….,' Bhuvan Bam के सवाल पर Amitabh Bachchan...

मेरे पास पैसा नहीं है….,’ Bhuvan Bam के सवाल पर Amitabh Bachchan ने क्यों दिया ऐसा जवाब? KBC के सेट पर फन करते नज़र आए भुवन बाम!

Date:

Related stories

KBC के सेट पर इन दिनो इन्फ्लुएंसर का जमावरा लगा हुआ है। समय रैना से लेकर भूवन बाम तक सेट पर अमिताभ बच्चन से हँसी मज़ाक करते नज़र आ रहे है। वही इसी बीच Bhuvan Bam की एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में भूवन Amitabh Bachchan से मज़ाकिया अंदाज़ में कुछ सवाल करते नज़र आ रहे है। जिसे देख कर वहाँ मौजूद लोग भी हँसी ठहाके लगाता नज़र आ रहे है। आइए एक नज़र डालते है इस वीडियो पर। साथ ही जानेंगे कि केबीसी के सेट पर आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग फूट फूट कर हँसते नज़र आ रहे है।

KBC के सेट पर भूवन बाम ने लगाए ठहाकें

दरअसल सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो को साझा किया है। वीडियो में Bhuvan Bam अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे नज़र आ रहे है। उसी दौरान भूवन बाम ने अमिताभ बच्चन से सवाल करते हुए पूछा कि आप इतने साल से इस शो को कर रहे है। आप खुद इसके स्पॉन्सर क्यो नही बन जाते है। जवाब देते हुए Amitabh Bachchan कहते है कि पैसा नही है मेरे पास। बड़े बड़े स्पॉन्सर इसमें पैसा लगाते है तभी ये खेल चलता है। जिसके बाद KBC के सेट पर बैठे लोग इस बात पर खूब हँसते हुए दिखाी देते है।

Watch This Video

Amitabh Bachchan से Bhuvan Bam ने किए ये सवाल

जानकारी के लिए बता दे कि केबीसी के सेट पर Bhuvan Bam के अलावा समय रैना भी दिखाई दिए है। दोनो ही अमिताभ बच्चन से खूब मज़ाक करते नज़र आ रहे है। बात अगर भूवन बाम और अमिताभ बच्चन की करे तो भूवन बाम ने आगे Amitabh Bachchan से बात करते हुए कहा कि हमे KBC के सारे स्पॉन्सर के जगह आपका नाम सुनने को मिलेगा तो। इस बात पर अमिताभ बच्चन भी हँसते नज़र आए। इसके अलावा शो में समय रैना की मौजूदगी ने

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories