Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और ऐसे में Nadaaniyan टाइटल ट्रैक जारी किया गया जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। Ibrahim Ali Khan 5 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस सबके बीच नादानियां सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने की तारीफ करते हुए फैंस नहीं थक रहे हैं और कहने में दो राय नहीं है कि रोमांटिक लव सॉन्ग को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। इससे एक बार फिर सैफ अली खान के लाडले सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गए हैं।
Nadaaniyan सॉन्ग में इब्राहिम अली खान का Khushi Kapoor संग दिलचस्प अंदाज पर आया लोगों का दिल
2 मिनट 30 सेकंड के Nadaaniyan टाइटल सॉन्ग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसमें Ibrahim Ali Khan और खुशी कपूर का लव रोमांस देखने लायक है। इस गाने को वरुण जैन, जोनिता गांधी और सचिन जिगर की आवाज ने इसे ख़ास बनाया है। अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स और इन स्टार्स के रोमांटिक एंगल को शायद ही आपने कभी एंजॉय किया होगा। नादानियां सॉन्ग को लेकर यूजर्स क्रेज़ी नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर इब्राहिम अली खान की एक्टिंग के कायल हो गए हैं। दोनों के चेहरे का स्माइल में सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है।
Nadaaniyan Title Song को लेकर क्या बोल रहे Ibrahim Ali Khan Khushi Kapoor हेटर्स

इब्राहिम अली खान खुशी कपूर के नादानियां सॉन्ग को देखने के बाद कुछ यूजर्स मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। एक ने लिखा क्लोज अप एडवर्टाइजमेंट है क्या मुझे क्यों लग रहा है। एक फैन ने लिखा, “फर्स्ट ब्लॉकबस्टर ऑफ इब्राहिम अली खान।” तो एक ने कहा इब्राहिम लुक गुड। वहीं फैंसी भी अपनी अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए दिखे हैं। जहां कुछ लोगों ने इस गाने को काफी पसंद किया है तो कुछ इसका मजाक उड़ाते हुए भी नजर आए।
नादानियां नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके डायरेक्टर शौना गौतम हैं तो इसके प्रोड्यूसर करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमन मिश्रा हैं।