Home मनोरंजन IIFA Awards 2025: ‘हम जीत नहीं पाए लेकिन…’ ब्लैक ड्रेस में चला...

IIFA Awards 2025: ‘हम जीत नहीं पाए लेकिन…’ ब्लैक ड्रेस में चला Urfi Javed का जादू! Kareena Kapoor से मिलने के बाद हुई बेताब

IIFA Awards 2025: आईफा अवार्ड 2025 से उर्फी जावेद का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह करीना कपूर से भी मुलाकात करती नजर आई। आइए देखते हैं क्या कहा उन्होंने।

IIFA Awards 2025
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Urfi Javed IIFA Awards 2025

IIFA Awards 2025: आईफा अवार्ड 2025 में प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ को लेकर उर्फी जावेद ग्रीन कारपेट पर पहुंची। इस दौरान उनका ब्लैक लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह एक बार फिर अपने स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हुई। IIFA Awards 2025 में उन्हें जीत भले ही ना मिली हो लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचना बहुत बड़ी बात थी क्योंकि इस बार वह न सिर्फ अपनी ड्रेसिंग सेंस से इंप्रेस करने में कामयाब हुई बल्कि बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर से भी मुलाकात करती नजर आई।

आईफा अवार्ड 2025 हारने के बाद भी Urfi Javed को मिली सफलता

उर्फी जावेद का करीना कपूर के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में IIFA Awards 2025 में करीना कपूर को देखकर और Urfi Javed ने उनसे मुलाकात की और सोशल मीडिया पर उन्होंने तस्वीरों में इसकी झलक दिखाई है। इसके साथ ही एक बड़े कैप्शन से फैंस का दिल भी जीत लिया है। इस दौरान उर्फी जावेद ने कहा कल रात आईफा की 25वीं सालगिरह पर हमारे शो फॉलो कर लो यार को नॉमिनेट किया गया था हम जीत नहीं पाए लेकिन मैं इसमें शामिल होकर खुश थी।

Kareena Kapoor से मुलाकात को Urfi Javed ने कहा सपना

उर्फी जावेद ने IIFA Awards 2025 इस पोस्ट के साथ अपने डिजाइनर को भी टैग किया और लिखा, “मेरा दिल धड़क उठेगा मैं हमेशा से राहुल मिश्रा की ड्रेस पहनना चाहती थी और आखिरकार यह ड्रेस। निश्चित तौर पर जादू है।” उन्होंने आगे कहा, “कल रात एक सपना सच होने जैसा था। मैं करीना से भी मिली मैं बहुत नर्वस थी लेकिन वह बहुत प्यारी थी।” करीना कपूर के साथ मुलाकात को सपने की तरह बताती हुई नजर आई। वर्कफ्रंट की बात कर तो जिओ हॉटस्टार पर फिलहाल इंगेज्ड रोका या धोखा में नजर आ रही है।

Exit mobile version