Home मनोरंजन Ikk Kudi Movie Review: कमजोर कहानी के बाद भी छा गई 18...

Ikk Kudi Movie Review: कमजोर कहानी के बाद भी छा गई 18 मिलियन दिलों की मालकिन शहनाज गिल, क्या उन्हें मिलेगा सपनों का राजकुमार

Ikk Kudi Movie Review: शहनाज गिल की इक कुड़ी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है और इसे देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी खासियत ही एक्ट्रेस की मौजूदगी है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।

Ikk Kudi Movie Review
Photo Credit- Google Ikk Kudi Movie Review

Ikk Kudi Movie Review: अगर आप भी शहनाज गिल के जबड़े फैन है तो उनकी पंजाबी फिल्म इक कुड़ी रिलीज हो चुकी है जो आप नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिव्यू मिल रहे हैं जिसके बाद इक कुड़ी को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी जा रही है। हालांकि यह बात चर्चा में है कि शहनाज गिल इस फिल्म की जान बन गई है। सोशल मीडिया पर रिव्यू की बात करें तो कहा जा रहा है कि कमजोर कहानी होने के बावजूद भी इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें शहनाज गिल की मौजूदगी है ।

कमजोर कहानी और बोरिंग होने के बाद भी इक कुड़ी रिव्यू है शानदार

इक कुड़ी मूवी रिव्यू की बात करें तो इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन दिलों की मालकिन शहनाज गिल की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बिग बॉस 13 में नजर आने के बाद से वह फैंस के बीच लगातार चर्चा में होती है। सोशल मीडिया अपीरियंस हो या फिर उनका कोई पोस्ट आग की तरह वायरल होने में समय नहीं लगता लेकिन इस सब के बीच इक कुड़ी मूवी रिव्यू की बात करें तो कहा जा रहा है कि इसकी कहानी भले ही कमजोर है आपको शायद बोर भी कर सकता है लेकिन आप शहनाज गिल को देखकर सब कुछ भूल जाएंगे।

शहनाज की एक्टिंग ने उनकी फिल्म को बनाया खास

शहनाज गिल ने इक कुड़ी में सबको शॉक्ड कर दिया है और उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर आप में जज्बा और जुनून हो तो मेहनत के बल पर आप अपनी पहचान बना सकते हैं। सिर्फ यही बात है कि उनकी एक्टिंग से इक कुड़ी जबरदस्त बन गई है। उनका ह्यूमन इस फिल्म को बेहतर बना रहा है।

Ikk Kudi Movie Review में जानें कहानी

इक कुड़ी में बात करें कहानी की तो यह एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने सपनों का राजकुमार ढूंढती हैं। वह चाहती है कि उसकी शादी एक ऐसे लड़के के साथ हो जो उसका मनपसंद हो ताकि उसे अपनी दादी की तरह मुश्किलों का सामना न करना पड़े। दरअसल उनकी दादी की जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ रहता है जिससे वह काफी इमोशनल होती है। आखिर क्या है फिल्म की पूरी कहानी इसके लिए आपको सिनेमाघरों में इसको देखने की जरूरत है।

Exit mobile version