Home मनोरंजन Shehnaaz Gill की हालत देख फैंस को लगा झटका, Karan Veer Mehra...

Shehnaaz Gill की हालत देख फैंस को लगा झटका, Karan Veer Mehra ने दिखाई झलक तो लोगों ने Bigg Boss 13 को बताया अभिशाप

Shehnaaz Gill: अस्पताल से शहनाज गिल की कई झलकियां चर्चा में है जहां उनसे मुलाकात करने के लिए करणवीर मेहरा भी पहुंचे हैं। वहीं इस दौरान एक्ट्रेस का भाई ने भी स्पेशल अपडेट दिया तो वहीं लोग बिग बॉस 13 को निशाने पर लेने लगे।

Photo Credit- Google Shehnaaz Gill

Shehnaaz Gill: Bigg Boss 13 में नजर आने वाली शहनाज गिल लोगों के दिलों जान में बसती हैं लेकिन इस सब के बीच उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। अस्पताल में बेबस लेटी हुई एक्ट्रेस की फोटो देखने के बाद में जाहिर तौर फैंस को झटका लगा है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हुई है कि आखिर शहनाज दिल को क्या हुआ है और क्यों वह हॉस्पिटल में है। वहीं इस बात की जानकारी न सिर्फ Shehnaaz Gill के भाई शहबाज ने दी है बल्कि Karan Veer Mehra भी उनसे मुलाकात करने के लिए अस्पताल पहुंचे।

हॉस्पिटल में इस हाल में दिखी शहनाज गिल

शहबाज ने शहनाज दिल की अस्पताल की एक झलक लोगों को दिखाई है जिसमें वह वीडियो कॉल पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान Shehnaaz Gill का चेहरा उतरा हुआ दिखाई दे रहा है तो वही इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस के भाई ने कैप्शन में लिखा जल्दी ठीक हो जाओ।

करणवीर मेहरा ने Shehnaaz Gill की दिखाई हॉस्पिटल की झलक

दूसरी तरफ Karan Veer Mehra ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिखे जिसमें शहनाज गिल से अस्पताल में वह मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस दौरान करणवीर मेहरा यह कहते हुए नजर आते हैं कि मुझे आप लोगों से यह कहने की जरूरत है कि आप प्रार्थना करो कि यह लड़की पूरी तरह से एनर्जी के साथ जल्द से जल्द वापस आ जाए। Shehnaaz Gill को अस्पताल के बिस्तर पर दिखाते हैं जिसके हाथ में ड्रिप लगी हुई है। वहीं एक्ट्रेस अपने सामने कैमरे को देख अपनी शक्ल छुपाती है। करण कहते हैं यह देखो बेचारी इसे क्या हो गया है। इसे जल्दी कहो कि यह ठीक हो जाए और फिर हम पार्टी करेंगे।

शहनाज गिल की हालत देख निशाने पर आया Bigg Boss 13

Shehnaaz Gill को लेकर जब यह खबर सामने आई तो सोशल मीडिया पर यूजर्स के अजीबोगरीब रिएक्शन सामने आने लगे। कुछ लोग बिग बॉस 13 को निशाने पर लेकर बोले नजर बहुत बुरी चीज होती है तो एक ने कहा Bigg Boss 13 अभिशाप है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Exit mobile version