Home मनोरंजन ‘मौत को नजदीक…’ कभी प्लेबॉय किरदार को लेकर विवादों में रहे Paras...

‘मौत को नजदीक…’ कभी प्लेबॉय किरदार को लेकर विवादों में रहे Paras Chhabra की आध्यात्म ने बदल दी जिंदगी! Premanand Ji Maharaj के सामने Bigg Boss 13 फेम ने किया खुलासा

Paras Chhabra: आध्यात्मिकता से जुड़ने के बाद कैसे पारस छाबड़ा की बदल गई जिंदगी, इस बारे में उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के सामने बड़ा खुलासा किया। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने जो है चर्चा में, मौत और कैंसर को लेकर क्या बोले एक्टर।

Paras Chhabra
Photo Credit- Google Paras Chhabra

Paras Chhabra: आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज को लोग काफी पसंद करते हैं और न सिर्फ आम लोग बल्कि खास लोगों की भीड़ भी उनके पास पहुंचती है। इस लिस्ट में टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारे और क्रिकेटर्स तक का नाम शुमार है। इस सबके बीच बिग बॉस 13 फिल्म पारस छाबड़ा को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दरअसल Paras Chhabra ने Premanand Ji Maharaj से मुलाकात की और ऐसे में उन्होंने उनके सामने अपने में हुए बदलाव को लेकर बात करते हुए दिखे। उन्होंने कहा एक समय पर उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे वह मौत के करीब पहुंच चुके हैं और उन्हें कैसर जैसी बीमारी है।

Premanand Ji Maharaj के सामने पारस छाबड़ा ने बताया कैसे आध्यात्मिकता ने बदली जिंदगी

Paras Chhabra ने इस दौरान कहा कि किसी समय में वह डिप्रेशन और एंजायटी से जूझ रहे थे और उन्हें लग रहा था कि उन्हें कैंसर जैसी कोई बड़ी बीमारी है। वह अपनी मौत को नजदीक से देख रहे थे लेकिन इस दौरान उनकी मां जो Premanand Ji Maharaj को फॉलो करती हैं उन्होंने जीवन में सार्थकता के विचार लाने में मदद की। एक्टर की माने तो जब कमाई हुई तो वृंदावन में उन्होंने घर खरीदा जहां उनकी मां रह रही हैं। बिग बॉस 13 फेम की आध्यात्मिकता से जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी में काफी परिवर्तन हुआ और अब उन्हें बुरे ख्याल नहीं आते हैं।

पॉडकास्ट में आध्यात्मिकता की बात करते हैं Paras Chhabra

बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा अपने पॉडकास्ट को लेकर काफी चर्चा में है जहां वहा राधा रानी और आध्यात्मिकता को लेकर बात करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। प्रेमानंद महाराज जी के साथ मुलाकात में Paras Chhabra ने बताया कि उनकी जिंदगी में किस कदर परिवर्तन हुआ है और वह बुरे विचार से आगे निकल चुके हैं।

गौरतलब है कि बिग बॉस 13 में नजर आने वाले पारस छाबड़ा को प्लेबॉय के तौर पर इंडस्ट्री में देखा जाता है। सारा खान, पवित्र पुनिया और आकांक्षा पुरी जैसी हसीनाओं को डेट करने वाले पारस का नाम माहिरा शर्मा से भी जुड़ा था लेकिन अब कहा जा रहा है कि उन्होंने उनसे भी अपना रिश्ता खत्म कर लिया।

Exit mobile version