Home मनोरंजन Ikkis Release Date: क्या धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म को धुरंधर...

Ikkis Release Date: क्या धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म को धुरंधर के सामने टालना साबित होगा मास्टर स्ट्रोक, मेकर्स ने छावा के साथ भी किया था खेला

Ikkis Release Date: धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की इक्कीस रिलीज डेट को पोस्टपोन कर 1 जनवरी 2026 कर दी गई है लेकिन दिनेश विजन ने इस तरह का ट्रिक पहले भी छावा के साथ चलाय था जो उनके लिए मास्टर स्टॉक साबित हुआ था। आइए जानते हैं डीटेल्स।

Ikkis Release Date
Photo Credit- Google Ikkis Release Date

Ikkis Release Date: लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस जिसमें लीड एक्टर के तौर पर अगस्त्य नंदा नजर होने वाले हैं यह अब 25 दिसंबर को रिलीज नहीं हो रही है। क्या मौके पर इक्कीस रिलीज डेट को पोस्टपोन करना मेकर्स के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित होगा। दिनेश विजन की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा है लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले भी प्रोड्यूसर की तरफ से ऐसी चाल चली जा चुकी है। दिनेश विजन की पॉपुलर फिल्म की लिस्ट में शुमार छावा ने अपनी कमाई से भारतीय सिनेमा घरों में एक अलग छवि बनाई है लेकिन इसे भी रिलीज से पहले टाल दिया गया था।

Ekkis Release Date से पहले भी मेकर्स चल चुके हैं छावा के साथ चाल

‘इक्कीस’ रिलीज डेट 25 दिसंबर को बदलकर 1 जनवरी 2026 कर दी गई है। श्रीराम राघवन की दिनेश विजन की फिल्म कई मायनों में खास है क्योंकि जहां एक तरफ बड़े पर्दे पर अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं तो दूसरी तरफ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने वाली है। मेकर्स ने इस तरह की चाल पहले भी चली थी जब 2024 में छावा की टक्कर पुष्पा 2 से होने वाली थी तब उसे 5 दिसंबर से डालकर 14 फरवरी कर दिया गया था। ऐसी एक चाल 2017 में दिनेश विजन चले थे जब बाहुबली 2 से सीधी टक्कर लेने की बजाय हिंदी मीडियम को शिफ्ट कर दिया था।

क्या कमाल दिखा पाएगी सोलो रिलीज इक्कीस

दिनेश विजन द्वारा हिंदी मीडियम और छावा को पोस्टपोन करने के बाद इसका फायदा कमाई पर देखने को मिला। 2025 की सफलतम फिल्मों की लिस्ट में छावा शुमार हो गई है ऐसे में तीसरी बार इक्कीस रिलीज डेट को पोस्टपोन करना आखिर किस कदर फायदेमंद साबित होता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। चूंकि धुरंधर अभी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अवतार भारत में 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है। 25 दिसंबर को कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी रिलीज हो रही है।

इन सभी फिल्मों से आगे बढ़कर दिनेश विजन इक्कीस 21 रिलीज डेट 1 जनवरी 2026 रखी है। ऐसे में क्या यह वाकई मास्टर स्टॉक साबित होती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

श्रीराम राघवन की दिनेश विजन विजन की फिल्म धर्मेंद्र के अलावा अगस्त नंदा और जयदीप अहलावत नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version