Home मनोरंजन Agastya Nanda ‘इक्कीस’ मूवी में अरुण खेत्रपाल की जांबाजी को पर्दे पर...

Agastya Nanda ‘इक्कीस’ मूवी में अरुण खेत्रपाल की जांबाजी को पर्दे पर करने आए जीवंत, पोस्टर देख अभिषेक बच्चन और बहन नव्या ने किया चीयर्स

Agastya Nanda: अगस्त्य नंदा इक्कीस में नजर आने वाले हैं। फर्स्ट लुक पोस्टर को देखने के बाद उनकी बहन नव्या नवेली नंदा और अभिषेक बच्चन ने कुछ इस तरह से किया रिएक्ट, आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में क्या है।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Agastya Nanda

Agastya Nanda: थामा और स्त्री जैसी फिल्मों को बनाने वाले मेकर्स की तरफ से अगस्त्य नंदा को कास्ट किया जा रहा है। जी हां, धर्मेंद्र जयदीप अहलावत संग मल्टी स्टारर फिल्म में अगस्त्य नंदा नजर आने वाले हैं। ऐसे में इक्कीस फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया गया जिसे देखने के बाद न सिर्फ उनकी बहन नव्या नवेली नंदा बल्कि उनके मामा अभिषेक बच्चन भी चियर्स करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इक्कीस का यह सबसे छोटा जवान चर्चा में है। आखिर सोशल मीडिया यूजर्स के क्या रिएक्शन है। आइए देखते हैं फर्स्ट लुक और किस तरह फैमिली मेंबर्स चीयर्स कर रहे हैं।

छोटे परमवीर चक्र हीरो के किरदार में अगस्त्य नंदा क्यों हैं खास

श्री राम राघवन द्वारा निर्देशित परमवीर चक्र विजेता अधिकारी अरुण क्षेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित फिल्म इक्कीस जो दिनेश विजन और मैडॉक द्वारा निर्मित है। अरुण खेत्रपाल की जयंती के मौके पर पहले एक पोस्टर को जारी किया गया जिसमें अगस्त्य नंदा सबसे छोटे परमवीर चक्र हीरो के किरदार में हाथ में बंदूक लिए हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर कर मेकर्स ने कहा, “इक्कीस एक ऐसी कहानी है जो हमेशा हमारे दिलों में रहेगी पूरी हो गई है।” इसके साथ ही श्रीराम राघवन की फिल्म का रैप अप हो चुका है और यह दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली है।

‘इक्कीस’ मूवी में Agastya Nanda को देख क्या बोले अभिषेक बच्चन’

अगस्त्य नंदा के एक और लुक को दिखाते हुए कहा गया, “वह इक्कीस का था इक्कीस का ही रहेगा। दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म के इक्कीस एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी है। वहीं अगस्त्य नंदा को इक्कीस में देखने के बात उनके मामा अभिषेक बच्चन और उनकी बहन नव्या नवेली नंदा चीयर्स करती हुई दिखी। जहां अभिषेक बच्चन ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा कि यह अमेजिंग होने वाला है इंतजार नहीं कर सकता तो नव्या नवेली नंदा ने भी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट दिखाती नजर आई।

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अगस्त्य नंदा को इक्कीस में देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। जहां पहले अगस्त्य को द आर्चिज में देखा गया था।

Exit mobile version