Home मनोरंजन Amitabh Bachchan Birthday: सदी के सबसे बड़े महानायक को जब पपराजी...

Amitabh Bachchan Birthday: सदी के सबसे बड़े महानायक को जब पपराजी ने किया था बैन, देखते ही कर लेते थे कैमरे नीचे

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपर स्टार अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिम मना रहे हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कैमरामैन बच्चन फैमिली को देखते ही अपने कैमरों को नीचे कर लिया करते थे।

Amitabh Bachchan Birthday
Amitabh Bachchan Birthday: Picture Credit: Google

Amitabh Bachchan Birthday: आज अमिताभ बच्चन अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस उनकी जिंदगी के हर किस्से और कहानी को जानना चाहते हैं। बॉलीवुड के महानायक बनने में अमिताभ बच्चन ने काफी मेहनत की है, ये बात तो सभी जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है जो भीड़ उनकी एक झलक देखने के लिए पागल रहती है और कैमरामैन उनके हर एंगल को रिकॉर्ड कर लेना चाहते हैं एक समय ऐसा था जब बच्चन फैमिली का बायकॉट हो रहा था। किसी भी इवेंट में बिग बी की फैमिली को देखते ही पैपराजी अपने कैमरे नीचे कर लिया करते थे। वो इस परिवार से नाराज थे। जिसकी वजह से बच्चन फैमिली की काफी बेइज्जती भी हुई थी।

Amitabh Bachchan Birthday पर जानें खास किस्सा

आपको बता दें, जब साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी तो जया बच्चन का बिहेवियर पपराजी के साथ अच्छा नहीं था। वहीं, जया बच्चन भी उनकी फैमिली को हद से ज्यादा मीडिया के कवर किए जाने से नाराज थी। जिसकी वजह से पैपराज़ी ने इस पूरी फैमिली को ही बैन कर दिया था। अभिषेक और एश्वर्या की शादी में मीडिया को नहीं बुलाया गया था। लेकिन फिर भी नए कपल की तस्वीरे लेने के लिए मीडियाकर्मी पहुंच गए थे।जिसकी वजह से जया बच्चन काफी नाराज हुई थी। लंबे समय से तक ये चलता रहा।

मीडिया कर्मी की नाराजगी को अमिताभ बच्चन ने कैसे किया था दूर?

हर इवेंट में बार-बार बायकॉट होने की वजह से बच्चन परिवार काफी परेशान हो गया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने मीडिया से बात करके इस मामले को सुलझाया था। कई महीनों तक बच्चन परिवार और मीडिया वालों के बीच का विवाद उसके बाद खत्म हुआ था। इसके लिए खुद अमिताभ बच्चन को मीडियाकर्मियों के साथ मीटिंग करनी पड़ी थी।

Exit mobile version