Home Viral खबर Ghaziabad News: वासना और इश्क में अंधी हुई पत्नी, प्रेमी के बच्चे...

Ghaziabad News: वासना और इश्क में अंधी हुई पत्नी, प्रेमी के बच्चे के लिए पति के मुंह के अंदर चलवा दी गोली, डरा रही खौफनाक बीवी की लवस्टोरी

Ghaziabad News: गाजियाबाद से रिश्तों में उलझी एक डरावनी कहानी सामने आयी है। यहां पर एक पत्नी ने अपनी पति को प्रेमी संग मिलकर मरवा दिया है। महिला अपने ब्यॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनने वाली है।

Ghaziabad News
Ghaziabad News: Picture Credit: Google

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रिश्तों और साजिशों में उलझी खौफनाक घटना सामने आयी है। यहां पर एक बीवी ने अपने पति को दर्दनाक के साथ खौफनाक मौत दिलवाई है। अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने पति को ही मौत की नींद सुला दिया। खबरों की मानें तो महिला प्रेमी के बच्चे के मां बनने वाली थी। इसी का विरोध पति कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है। लेकिन मामले के बारे में जिसने भी जाना वो सोच में पड़ गया।

प्रेमी के साथ मिलकर बीवी ने पति को दी खौफनाक मौत

इस घटना से जुड़े पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “यूपी- गाजियाबाद में ड्रग तस्कर आसिफ जेल गया। 1 साल बाद जेल से आया। पता चला कि पत्नी अरशी गर्भवती है। पति के दोस्त रिहान से उसके प्रेम संबंध हो गए थे। भंडाफोड़ होने पर अरशी और बॉयफ्रेंड के मिलन में बाधा आने लगी। बॉयफ्रेंड ने अरशी के पति की हत्या कर दी। पत्नी अरशी, बॉयफ्रेंड रिहान सहित बिलाल, जीशान, उबैश गिरफ्तार हैं। प्राची उर्फ अरशी पहले हिन्दू थी, 2022 में धर्मांतरण करके आसिफ से निकाह किया था।”

Ghaziabad News का क्या है पूरा मामला?

आसिफ से अरशी ने दूसरी शादी की थी। वो शादी से पहले हिन्दू थी और उसका नाम प्राची था। वहीं, आसिफ की भी ये दूसरी ही शादी थी। आसिफ और अरशी के बीच रिश्ते उस वक्त बिगड़े जब वो ड्रग्स के एक केस में जेल गया। इसके बाद अरशी की नजदीकियां अपने ही पति के दोस्त रिहान से इतनी ज्यादा बढ़ी की वो प्रेग्नेंट हो गई। जब इसके बारे में महिला के पति को पता चला तो दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगे। इसके बाद पत्नी ने आसिफ के मारने के लिए पहले तो नींद की गोलियां खिलाई। लेकिन जब वो नहीं मरा तो महिला के प्रेमी रिहान ने अपने ही दोस्त के मुंह के अंदर गन डालकर चला दी और आसिफ मर गया।

ये घटना 4 दिन पुरानी बताई जा रही है। यूपी पुलिस ने आरोपी पत्नी उसके प्रेमी संग अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सबुत के तौर पर पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। मृतक घर बनाने का काम करता था। वह गाजियाबाद के डासना में रहता था। आसिफ को सीकरोड के पास मारा गया था। रिहान ने पुलिस के सामने अपने लव अफेयर से लेकर दोस्त को मारने तक की बात सबकुछ कबूल लिया है।

Exit mobile version