Monday, February 10, 2025
HomeमनोरंजनIndian Idol 15: Sky Force को लेकर Akshay Kumar बांधेंगे Veer Pahariya...

Indian Idol 15: Sky Force को लेकर Akshay Kumar बांधेंगे Veer Pahariya संग समा, दिखेगा देशभक्ति और दिल से डेयरिंग का जोश

Date:

Related stories

Indian Idol 15: अक्षय कुमार फिलहाल अपनी फिल्म स्काई फोर्स को लेकर काफी चर्चा में हैं जो 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। वहीं इस सब के बीच वीर पहाड़िया के साथ वह म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आईडल 15 में जश्न मनाते हुए नजर आने वाले हैं जिसकी जानकारी सोनी टीवी के जरिए दी गई है। अब ऐसे में आखिर क्या कुछ होने वाला है यहां खास यह तो 26 जनवरी को ही पता लगने वाला है लेकिन इतना तो तय है कि इस दौरान जमकर मस्ती होने वाला है। आइए देखते हैं आखिर क्या है Indian Idol 15 प्रोमो वीडियो में।

इंडियन आईडल 15 में Veer Pahariya और Akshay Kumar Sky Force को करेंगे प्रमोट

सोनी टीवी की तरफ से इंडियन आइडल 15 से Indian Idol 15 वीडियो को जारी किया गया जिसमें लिखा है कि “इंडियन आइडल पर दिखेगा देशभक्ति और दिल से डेयरिंग का जोश अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ।” वहीं इस वीडियो में Akshay Kumar कहते हुए नजर आते हैं, “लेकर स्काई फोर्स का दम रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन करने आ रहे हैं इंडियन आइडल पर हम।” वहीं Veer Pahariya कहते हैं कि सिंगिंग में देश भक्ति का और दिल से डेयरिंग का जोश 26 जनवरी रात 8:30 बजे।

Akshay Kumar को लेकर Indian Idol 15 जज में क्रेज

इसके अलावा इंडियन आईडल 15 का एक और वीडियो भी जारी किया गया जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “द OG खिलाड़ी आ रहा है। अक्षय कुमार आ रहे हैं इंडियन आइडल के स्टेज पर।” जहां बादशाह यह कहते हुए नजर आते हैं कि हेलीकॉप्टर से आएंगे तो विशाल ददलानी कहते हैं नहीं यार बाइक पर आएंगे। बादशाह कहते हैं वह छप्पर फाड़ के भी आ सकते हैं।” वहीं श्रेया घोषाल कहते हैं आ कौन रहा है जिस पर बादशाह और विशाल ददलानी चिल्लाने लगते हैं Akshay Kumar।

वीडियो को देखने के बाद इतना तो तय है कि अक्षय कुमार Indian Idol 15 के मंच पर आग लगाने के लिए आ रहे हैं। इस एपिसोड का लोग बेसब्री से इंतजार करेंगे क्योंकि यह 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories