Saturday, April 26, 2025
HomeमनोरंजनIndian Idol 15 Finale: 'Sonu Nigamने सही कहा था…' Manasi Ghosh के...

Indian Idol 15 Finale: ‘Sonu Nigamने सही कहा था…’ Manasi Ghosh के विनर बनते ही यूजर्स का फूटा गुस्सा? शो को लेकर सोशल मीडिया पर उठे सवाल

Date:

Related stories

Char Dham Yatra 2024: येलो अलर्ट के बीच Kedarnath Dham पहुंचे Sonu Nigam, भक्तों के लिए कह दी खास बात; जानें डिटेल

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण बारिश का दौर जारी है। इसी क्रम में मौसम विभाग (IMD) ने ताजा स्थिति को देखते हुए देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल व उत्तरकाशी समेत कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश के आसार जताए हैं।

Sonu Nigam के एयरपोर्ट लुक को देख लोग हुए कायल, बॉलीवुड एक्टर्स को देते हैं टक्कर

https://www.youtube.com/shorts/4wLd4lPMpWE?feature=shareSonu Nigam: सोनू निगम का एयरपोर्ट से लेटेस्ट लुक...

Indian Idol 15 Finale: इंडियन आइडल 15 का फिनाले सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर विनर की घोषणा के साथ खत्म हो चुका है. साल 2024 के अंत यानी की 7 अक्टूबर से ये शो शुरू हुआ था, सिंगिंग से जुड़ा ये शो आज अपने अंतिम दौर से गुजरा जिसमें विनर Manasi Ghosh बनी हैं. उन्होंने Sneha Shankar को पछाड़कर ये जीत अपने नाम की है. लेकिन विनर घोषित करने से पहले और बाद में सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, कुछ यूजर्स इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. वह सोनू निगम की बात याद करते हुए कह रहे हैं कि, सोनू निगम ने सही कहा था. दरअसल कुछ दिनों पहले सोनू निगम में रियलिटी शोज की सच्चाई बयां की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह से इन्हें बनावटी करके दिखाया जाता है. जैसा होता है वैसा नहीं दिखाया जाता है. अब यूजर्स को सोनू निगम के वही बात याद आ रही है.

Indian Idol 15 Finale को यूजर्स कर रहे ट्रोल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स इस रिएलिटी शो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं.

सोनू निगम को याद करते हुए यूजर ने कभी दोबारा शो ना देखने की बात कही

X पर यूजर ने इंडियन आइडल शो की नियत पर उठाए सवाल

मानसी घोष के विनर बनाने पर शो को बताया फ्लोप

कौन है मानसी घोष

मानसी घोष ‘इंडियन आइडल 15’ की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं. फिलहाल वह जीत चुकी है.

मानसी पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और अपनी आवाज के लिए जानी जाती हैं. मानसी घोष के Indian Idol 15 Winner बनने की चर्चा हर तरफ हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories