Monday, December 9, 2024
HomeमनोरंजनIndian Idol 15: 'You Are Bomb…' Chaitanya की गायिकी सुनकर Zeenat Aman...

Indian Idol 15: ‘You Are Bomb…’ Chaitanya की गायिकी सुनकर Zeenat Aman ने की तारीफ, बादशाह बोले- ‘धारा 302 लगती है तुमपे’

Date:

Related stories

Indian Idol 15: इंडियन आईडल सीजन 15 (Indian Idol 15) के मंच पर बवाल मचने वाला है क्योंकि चैतन्य अपनी गायकी से आने वाले मेहमान का दिल जीतने वाले हैं। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी पुणे के चैतन्य की आवाज के दीवाने हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर फिरोज खान स्पेशल एपिसोड प्रोमो ने खलबली मजा दी है। जहां गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं फरदीन खान और जीनत अमान, चैतन्य ने अपनी गायिकी से कुछ ऐसा कमाल दिखाया कि न सिर्फ जज बल्कि स्पेशल गेस्ट भी तारीफ करने पर मजबूर हो गए।

Indian Idol 15 में Chaitanya का चला Badshah और Zeenat Aman पर जादू

सोनी टीवी ने इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “चैतन्य की गायकी से झूम उठा इंडियन आईडल।” वहीं इस वीडियो में आप देखेंगे कि चैतन्य कमबख्त इश्क गाने को गा रहे हैं और श्रेया घोषाल काफी एंजॉय कर रही है। वहीं फरदीन खान उन्हें फेबुलस कहते हैं तो बादशाह कहते हैं कि “धारा 302 लगती है तुम पर यू किल्ड इट।” जीनत अमान भी तारीफ करती हुई नजर आती है और कहती है यू आर Bomb. वहां बैठे हर एक जज से तारीफ सुनने के बाद चैतन्य के खुशी का ठिकाना नहीं है।

Indian Idol 15 में Chaitanya की आवाज पर झूमते दिखे Fardeen Khan

प्रोमो वीडियो में यह भी दिखाया जाता है कि चैतन्य को गाते हुए देख वहां मौजूद फरदीन खान खुद को नहीं रोक पाते हैं और वह स्टेज पर जाकर झूमने लगते हैं। ‘कम्बख्त इश्क’ पर फरदीन सबके सामने झूमते हुए नजर आते हैं। निश्चित तौर पर माउली का यह कंटेस्टेंट एक बार फिर अपनी आवाज से जादू चलाने में कामयाब रहा। ऑडिशन राउंड से ही चैतन्य का जादू इंडियन आइडल के मंच पर खूब देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस बार न सिर्फ जज ही नहीं बल्कि जीनत अमान और फरदीन खान भी एंजॉय करते हुए नजर आए। इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories