Indian Idol 16: पिछले सीजन फटकार खाने वाले पंजाब के लक्ष्य ने जज को किया शॉक्ड, श्रेया घोषाल की तारीफ के लिए कंटेस्टेंट हाथ पर लिखकर लाई नोट

Indian Idol 16: सिंगिंग रियलिटी शो में पंजाब के लक्ष्य ने कंटेस्टेंट बनकर एक बार फिर से धमाका करने के लिए आ गए हैं। दूसरी तरफ श्रेया घोषाल की तारीफ करने के लिए हाथ पर नोट लिखकर लाई कंटेस्टेंट ने लोगों को किया हैरान।

Indian Idol 16: इंडियन आइडल 16 लगातार चर्चा में है और एक के बाद एक कंटेस्टेंट अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक के बाद एक मजेदार प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का दिल की जीत लिया है। वहीं एक प्रोमो में कंटेस्टेंट हाथ में श्रेया घोषाल की तारीफ लिखकर लाती हैं लेकिन वह पकड़ी जाती है लेकिन क्या श्रेया की तारीफ करने वाली कंटेस्टेंट जज का दिल जीत पाएंगी। दूसरी तरफ जिस कंटेस्टेंट को पिछले सीजन में जज से फटकार मिला था एक बार फिर से लौट आया है।

श्रेया घोषाल की तारीफ में क्या बोली कंटेस्टेंट

जहां इंडियन आइडल 16 के इस प्रोमो की बात करें तो कोची केरल से अमृता रंजन पहुंचती है जो श्रेया घोषाल को कहती हैं कि “मैं आपके स्टाइल को काफी पसंद करती हूं।” हाथ में लिखे हुए तारीफ को देखने लगती है। यह देखते हैं सभी जज हंस पड़ते हैं श्रेया घोषाल कहती है और भी जगह थी। वहीं वह जरा जरा सॉन्ग को गाती है जिसके बाद श्रेया फैसला देती है कुछ नहीं बोलना है अभी तो। विशाल ददलानी कहते हैं डिसीजन हम आपको बाद में देंगे। वैसे यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि खुद को कंपोजर, प्रोड्यूसर और परफॉर्मर कहने वाली अमृता रंजन इस सफर में कहां तक जा पाती हैं।

पंजाब के इस कंटेस्टेंट ने Indian Idol 16 में किया धमाका

एक और मजेदार प्रोमो जारी किया गया है जहां एक ऐसा कंटेस्टेंट पहुंचता है जिसे पिछले सीजन में फटकार मिलती है और उनसे कहा जाता है कि आप होटल रेस्टोरेंट में गाते रह जाओगे। लक्ष्य मेहता अमृतसर पंजाब से सुरों के इस रियलिटी शो में आखिरी उम्मीद लेकर लौट आए हैं। वह भीगे होंठ तेरे गाकर वहां मौजूद सभी जज को शॉक्ड कर देते हैं। इसके बाद विशाल ददलानी कहते हैं, “इंसान तब हारता है जब वह हार मान जाता है।” इसके बाद लक्ष्य क्या कमाल कर पाएंगे देखना दिलचस्प है।

Exit mobile version