Home मनोरंजन Shah Rukh Khan और एनरिक इग्लेसियस की होगी मुलाकात! क्या सुहाना खान...

Shah Rukh Khan और एनरिक इग्लेसियस की होगी मुलाकात! क्या सुहाना खान की किंग के लिए ग्लोबल पॉप लीजेंड से मिलाएंगे हाथ

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान सुहाना खान की फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने देना चाहते हैं लेकिन यह सब के बीच फैंस के बीच एक और अफवाह चर्चा में है जहां कहा जा रहा है कि ग्लोबल पॉप सेंसेशन एनरिक इग्लेसियस संग जल्द सरप्राइज दे सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Shah Rukh Khan
Photo Credit- Google Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान की फिल्म किंग को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि क्या वह ग्लोबल पॉप सेंसेशन एनरिक इग्लेसियस से हाथ मिलाने वाले हैं। यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया है क्योंकि कहा जा रहा है कि एनरिक इग्लेसियस बहुत जल्द भारत आने की तैयारी में है और इस दौरान वह शाहरुख खान से मुलाकात करेंगे। म्यूजिक कोलैबोरेशन क्या सुहाना खान की फिल्म को लेकर है। इस पर से पर्दा भले ही ना उठा हो लेकिन लोग यह जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

Shah Rukh Khan के फैंस को मिलेगा सरप्राइज

स्पेनिश पॉप सेंसेशन एनरिक इग्लेसियस को लेकर जब यह खबर सामने आई तो निश्चित तौर पर म्यूजिक लवर के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं है। अफवाह की माने तो सिंगर इस दौरान शाहरुख खान से मुलाकात करेंगे और एक रोमांचक म्यूजिकल कोलैबोरेशन की बातें भी लगातार जारी है। हालांकि इस बारे में कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है लेकिन लोगों को बातें बनाने का मौका चाहिए। निश्चित तौर पर यह शाहरुख खान से लेकर पॉप सेंसेशन के फैंस के लिए खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि इस बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

क्या एनरिक इग्लेसियस संग शाहरुख खान बनाएंगे ग्लोबल एंथम

यही वजह है कि लोग यह मान बैठे हैं कि शाहरुख खान और एनरिक इग्लेसियस अगर मिलते हैं तो उनके बीच किसी म्यूजिक वीडियो के बारे में बात होगी। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि क्या यह मूवी किंग का ग्लोबल एंथम बन सकता है। अगर बॉलीवुड के किंग खान और पॉप सेंसेशन एनरिक इग्लेसियस साथ आ जाए तो निश्चित तौर पर म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाका हो सकता है। वहीं सुहाना खान की किंग के लिए यह जबरदस्त मूवी साबित हो सकता है। यह हम नहीं बल्कि शाहरुख खान के फैंस अलग-अलग सोशल मीडिया पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सच्चाई तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

जहां तक बात करें शाहरुख खान की किंग की तो इसमें सुहाना खान नजर आने वाली है। इसके साथ ही रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन जैसे तमाम बॉलीवुड के बड़े सितारे दिखाई देने वाले हैं। यह एक हाई बजट फिल्म होने वाली है।

Exit mobile version