Thursday, April 24, 2025
HomeमनोरंजनJaat Box Office Collection Day 1: सिकंदर संग तकरार के बीच Sunny...

Jaat Box Office Collection Day 1: सिकंदर संग तकरार के बीच Sunny Deol और Salman Khan में कौन पड़ा किस पर भारी! कमाई देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Date:

Related stories

Jaat Box Office Collection Day 1: 2023 में गदर 2 से तबाही मचाने वाले सनी देओल अपने रौद्र अवतार में एक बार फिर वापस आ गए। दरअसल उनकी फिल्म Jaat रिलीज हुई तो लोगों को इससे कुछ ज्यादा ही उम्मीद थी लेकिन क्या वह फैंस के ख्वाहिश पर खड़े उतर पाए। जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 जानने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए क्योंकि एक तरफ Sunny Deol की सलमान खान की सिकंदर के साथ भिड़ंत है जो बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल दम तोड़ रही है। वहीं इस सबके बीच क्या ओपनिंग डे कलेक्शन में सनी देओल सिकंदर पर भारी पड़े हैं। इस सब को जानने के लिए आइए देखते हैं Jaat Box Office Collection।

Jaat Box Office Collection Day 1 से क्या Sunny Deol सलमान खान की सिकंदर के सामने चमके

बात करें जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 की तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की यह तबाही मचाने वाली फिल्म ने सिर्फ 9.5 करोड रुपए की कमाई की है। वैसे मूवी एनालिस्ट और सिने पोर्टल की रिपोर्टर्स में उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म का कलेक्शन 10 से 12 करोड रुपए के आसपास ओपनिंग दिन पर हो सकता था। हालांकि 9.5 करोड रुपए की कमाई फैंस को फिलहाल हजम नहीं हो पा रही है और ऐसे में क्या सलमान खान की सिकंदर को Jaat से मात मिली है।

Sunny Deol की Jaat Box Office Collection Day 1 से हटके जानें सलमान खान की सिकंदर का हाल

वहीं सनी देओल की Jaat से हटके अगर सलमान खान की सिकंदर की बात करें तो 26 करोड़ की शानदार संडे ओपनिंग हुई थी। फिल्म रिलीज को सिर्फ दो हफ्ते हुए हैं और सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी है। सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12 यानी जाट ओपनिंग डे पर सलमान खान ने सिर्फ 0.71 करोड़ रुपए बटोरे हैं। यह अब तक की सिकंदर की सबसे कम कमाई है। ऐसे में कहीं ना कहीं Jaat की रिलीज से सलमान खान की फिल्म पर असर देखने को मिला है।

Sunny Deol और Salman Khan की दोस्ती हमेशा आती है नजर

चौकाने वाली बात यह है कि जहां सलमान खान और सनी देओल काफी करीबी बॉन्ड इंडस्ट्री में शेयर करते हैं और दोनों अक्सर एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। सलमान ने बीते दिन जाट के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया था तो वहीं दूसरी तरफ Sikandar रिलीज से पहले Sunny Deol भी सलमान खान को बधाई देते हुए नजर आए थे। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Jaat और सिकंदर में से आगे कौन किसे पटकनी देता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories