Jaat Box Office Collection Day 8: गदर जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस के किंग बने Sunny Deol की ‘जाट’ का बहुत ही बुरा हाल है। इस मूवी की कमाई में अचानक से भारी गिरावट आ गई है। जिसकी वजह से फैंस का दिल टूट गया है। ‘जाट’ की हालत बिल्कुल साल 2018 में आयी Shah Rukh Khan की ‘जीरो’ के जैसी हो गई है, या फिर यूं कहें इससे भी बत्तर हो गई है। इन दोनों फिल्मों के आठवें दिन के कलेक्शन को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि, किस तरह से ‘जाट’ की बॉक्स ऑफिस पर ‘जीरो’ से भी बुरी हालत है।
Sunny Deol की Jaat Box Office Collection Day 8 कितना हुआ?
जाटों की हिम्मत और ताकत को दिखाती सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने आठवे दिन 8 लाख रुपए ही कमाई की है।

ये फिल्म मेकर्स के साथ-साथ एक्टर और फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। जाट का ये Box Office Collection अब तक का सबसे कम है। हालंकि मूवी हाफ सेंचुरी यानी की 57.39 करोड़ रुपए कमा चुकी है। लेकिन अभी तक अपनी लागत को निकालने के लिए जूझ रही है। 8वें दिन से पहले 7वें दिन मूवी ने 3.81 करोड़ का कलेक्शन किया था। इससे पहले छठे दिन ये 6 करोड़ था। लेकिन एक हफ्ते में ही मूवी की हवा निकल गई है। 100 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म की कमाई काफी धीमी है।
Shah Rukh Khan की Zero से भी कम हुई Jaat की कमाई
आपको बता दें, Shah Rukh Khan की Zero साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस मूवी का बजट 200 करोड़ था।
जिसने बॉक्स ऑफिस पर 89 करोड़ रुपए ही कमाए थे। फैंस को Shahrukh Khan, Anushka Sharma और Katrina Kaif की जोड़ी पसंद नहीं आयी थी। लेकिन जीरो का 8वें दिन का कलेक्शन 1 करोड़ रुपए था, जो कि सनी देओल की ‘जाट’ से बहुत ज्यादा है। जाट 8वें दिन मात्र 8 लाख ही कमा सकी वहीं, SRK की ‘जीरो’ इससे काफी बेहतर थी। फिलहाल फिल्म के मेकर्स को जाट से काफी उम्मीद है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।