Home मनोरंजन Jaat Movie Review: इमोशंस और एक्शन का डबल तड़का है Sunny Deol...

Jaat Movie Review: इमोशंस और एक्शन का डबल तड़का है Sunny Deol की फिल्म! किसी ने कहा सॉलिड तो किसी ने बताया रिकॉर्ड ब्रेकर, देखें प्रतिक्रिया

Jaat Movie Review: सनी देओल की फिल्म जाट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और इसे देखने के बाद फैंस अपनी-अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आखिर कैसी है यह फिल्म और डायरेक्शन से लेकर म्यूजिक तक को लेकर आइए जानते हैं। वहीं एडवांस बुकिंग में फिल्म का कमाल किस कदर देखा गया।

0
Jaat Movie Review
Photo Credit- Google Jaat Movie Review

Jaat Movie Review: सनी देओल की ‘गदर 2’ हो या फिर ‘घायल’, ‘खुदा कसम’ हो या फिर उनकी कोई फिल्म जिसमें उन्होंने अपने एक्शन से लोगों की बोलती बंद कर दी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही जिस तरह की प्रतिक्रिया दी हो लेकिन उनका एक्शन लोगों के दिलों को झकझोर देने के लिए काफी होता है। एक बार फिर Jaat फिल्म से तहलका मचाने के लिए Sunny Deol आ चुके हैं। 10 अप्रैल 2025 को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए। जाट मूवी रिव्यू में किसी ने फिल्म को पैसा वसूल कहा तो किसी ने कहा एक्शन सुपरस्टार वापस आ गया है।

Sunny Deol की Jaat Movie Review में जानें कैसी है कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग

जाट फिल्म की कहानी की बात करें तो यह निश्चित तौर पर आपको काफी पसंद आने वाली है क्योंकि यहां एक्शन इमोशंस का तड़का लगाया गया है। सनी देओल की फिल्म के गाने हो या फिर स्क्रीनप्ले इस पर संदेह करने की कोई जरूरत नहीं लगेगी। डायरेक्शन, डायलॉग और हर स्टार कास्ट की एक्टिंग आपके दिल को भा जाएगी। Sunny Deol का स्क्रीन प्रेजेंस पैसा वसूल बताया जा रहा है तो वहीं रणदीप हुड्डा को इस फिल्म का कोहिनूर कहा जा रहा है। अब ऐसे में ओपनिंग डे पर क्या कलेक्शन करती है यह देखना दिलचस्प है। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 10 से 12 करोड रुपए के बीच कलेक्शन कर सकती है।

सनी देओल की Jaat देखने के लिए फैंस का चौंक गया दिमाग

Jaat Movie Review की बात करें तो इसे लेकर लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। अगर आप Sunny Deol को पसंद करते हैं और किसी एक्शन फिल्म देखकर खुद को एंटरटेन करना चाहते हैं तो आप इसे बखूबी सिनेमाघरों में इंजॉय कर सकते हैं। जाट मूवी रिव्यू को लेकर एक ऑडियंस ने कहा कि यह एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली मास मूवी है, फर्स्ट पार्ट एक्शन और इमोशन से भरपूर है जबकि सेकंड पार्ट रोमांच से भरपूर है। भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे बेहतरीन एक्शन और ढेर सारा इमोशंस।

Jaat Movie Review से हटके जानें सनी देओल की एडवांस बुकिंग में क्या है हाल

जहां तक बात करें Sunny Deol की फिल्म की एडवांस बुकिंग की तो इसे लेकर लोगों के बीच दीवानगी साफ नजर आई थी। Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक 14200 के लिए 113299 टिकट की बिक्री हुई। वहीं ग्रॉस कलेक्शन 2.37 करोड रुपए रहा। ब्लॉक सेट में ग्रॉस कलेक्शन 6.27 करोड रुपए बताई जा रही है। यह निश्चित तौर पर सनी देओल की फिल्म के लिए काफी है। वैसे आपको बता दे कि रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 100 करोड़ के बजट में तैयार की गई है। अब ऐसे में Gopichand Malineni के निर्देशन में बनाई गई जाट जिसमें सनी जैसे एक्शन स्टार और रणदीप हुड्डा जैसे टैलेंटेड एक्टर का कोंबो आया है तो यह निश्चित तौर पर फैंस के लिए स्पेशल गिफ्ट है।

Exit mobile version