Home मनोरंजन Jaat Trailer से पहले Prelude को देख Sunny Deol फैंस रह गए...

Jaat Trailer से पहले Prelude को देख Sunny Deol फैंस रह गए भौचक्के, किसी को आई तारा सिंह की याद तो एक ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर’

Jaat Trailer: सनी देओल की फिल्म जाट के ट्रेलर से पहले प्रील्यूड जारी किया गया है जिसे देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। आइए देखते हैं क्या है इसमें खास।

0
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Jaat Trailer

Jaat Trailer: सनी देओल की जाट फिल्म भी लगातार ट्रेंड में है और ऐसे में ट्रेलर को लोग लेकर इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में 22 मार्च को ट्रेलर रिलीज होने वाला था लेकिन इसे बदलकर 24 मार्च कर दिया गया है। लोगों की बेताबी निश्चित तौर पर ट्रेलर को लेकर है और ऐसे में मेकर्स ने Jaat Trailer Prelude जारी किया है जिसमें Sunny Deol की झलक दिखाई गई है। आइए देखते हैं 21 सेकंड के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर क्यों यूजर्स कायल होने के लिए मजबूर हो गए हैं।

जाट ट्रेलर प्रेल्यूड में नजर आया सनी देओल का इंटेंस अंदाज

Credit- People Media Factory

जाट प्रेल्यूड की शुरुआत होती है Sunny Deol की आवाज से जो यह कहते हुए नजर आते हैं सॉरी बोल। उनकी एक से बढ़कर एक जबरदस्त झलक भी दिखाई देती है। कुछ लोग उनके कॉलर को पकड़े हुए नजर आते हैं और सनी देओल का इंटेंस लुक यह बताने के लिए काफी है कि वह कितने गुस्से में हैं। सिर्फ 21 सेकंड के इस वीडियो को ट्रेलर से पहले तोहफे के तौर पर मेकर्स ने जारी किया है और अब ऐसे में पूरी ट्रेलर रिलीज के बाद क्या कमाल दिखाएगी इस पर नजर बनी रहेगी।

Jaat Trailer Prelude को देख Sunny Deol फैंस ने कहीं ये बात

जाट ट्रेलर से पहले प्रेल्यूड को देखने के बाद सनी देओल के फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा, “तारा सिंह वाइब्स।” एक ने कहा, “इसको कहते हैं एंट्री थिएटर स्टेडियम बन जाएगा।” एक ने कहा जाट हिस्ट्री बनाएगा तो एक ने कहा ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर।

बता दें कि Sunny Deol और रणदीप हुड्डा सहित विनीत कुमार सिंह की फिल्म Gopichandh Malineni के निर्देशन में बनाई गई है। यह 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हो सकती है। वहीं इस सब के बीच 24 मार्च को रिलीज होने जा रहे ट्रेलर को लेकर एक्साइटमेंट बरकरार है।

Exit mobile version