Home Viral खबर ‘इस तरह की परवरिश…’ Thane Viral Video में रिसेप्शनिस्ट का बाल खींच...

‘इस तरह की परवरिश…’ Thane Viral Video में रिसेप्शनिस्ट का बाल खींच मारपीट करने वाले शख्स पर आग बबूला हुई Janhvi Kapoor, नए ट्विस्ट ने हिलाया दिमाग

Thane Viral Video: ठाणे वायरल वीडियो बीते सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें एक महिला रिसेप्शनिस्ट को पटककर एक शख्स मारपीट करते हुए दिखा। अब अब एक न्यू वीडियो भी सामने आया है और इसके साथ ही जाह्नवी कपूर का रिएक्शन चर्चा में है।

Photo Credit- Google Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor: कल्याण पूर्व स्थित बाल चिकित्सालय से Thane Viral Video इंटरनेट पर काफी चर्चा में रहा था जहां एक शख्स ने रिसेप्शनिस्ट को फर्श पर पटककर बाल खींच मारते हुए नजर आ रहा था। इसे लेकर चौतरफा बवाल देखा गया हालांकि इस सब के बीच अब एक नए वीडियो कहानी में अलग मोड़ ले रही है। दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस पर रिएक्शन देने में पीछे नहीं रही। उन्होंने जो कहा वह निश्चित तौर पर उनके गुस्से को बयां करने के लिए काफी है। शख्स को लेकर Janhvi Kapoor जेल की मांग करती हुई दिखी। वहीं ठाणे वायरल वीडियो में क्या है लेटेस्ट अपडेट।

Thane Viral Video को लेकर तिलमिलाई जाह्नवी कपूर हुई आक्रामक

Janhvi Kapoor ने ठाणे वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “इस आदमी को जेल में होना चाहिए। कोई ऐसा व्यवहार क्यों सोचता है? उसे क्या लगता है कि वह ऐसे किसी पर हाथ उठा सकता है? इस तरह की परवरिश आपको बिना किसी पछतावे, अपराधबोध या मानवता के भाव के ऐसे काम करने के लिए प्रेरित करती है?
यह जानते हुए कि आपका दिमाग ऐसे ही काम करता है, आप खुद के साथ कैसे रहते हैं? कितनी शर्म की बात है। और हमें भी शर्म आती है कि हम इस तरह के व्यवहार को और ज़्यादा सज़ा और समर्थन नहीं देते। इसका कोई बहाना नहीं है।”

ठाणे वायरल वीडियो को लेकर Janhvi Kapoor से हटके क्या है लेटेस्ट अपडेट

वहीं जाह्नवी कपूर से परे Thane Viral Video की बात करें तो जहां पहले वीडियो में यह दिखाया गया था कि लाइन में आगे न जाने की वजह से रिसेप्शनिस्ट जब शख्स को रोकने की कोशिश करता है तब वहां मौजूद शख्स उसे फर्श पर गिराकर बाल खींचते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आता है। रिपोर्ट के मुताबिक रिसेप्शनिस्ट को इस दौरान काफी चोट आई जिसके बाद उसका इलाज जारी है। हालांकि इस सब के बाद अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहा है जहां यह देखा जा रहा है की शख्स के साथ मौजूद रिश्तेदार को पहले रिसेप्शनिस्ट थप्पड़ मारती है। इसके बाद शख्स आक्रामक होकर यह कदम उठाता है। हालांकि ठाणे वायरल वीडियो के CCTV फोटो सामने आने के बाद पुलिस एक बार फिर से इस मामले की जांच कर रही है।

इस सबके बीच ठाणे वायरल वीडियो को लेकर Janhvi Kapoor की नाराजगी सामने आई है।

Exit mobile version