Home मनोरंजन Janhvi Kapoor: ‘जब ये फिल्म लोग…’ Cannes में ब्लैक सिल्क ड्रेस में...

Janhvi Kapoor: ‘जब ये फिल्म लोग…’ Cannes में ब्लैक सिल्क ड्रेस में बवाल मचा रही Homebound हीरोइन को लेकर Neeraj Ghaywan ने कहीं ये बात, ट्रोलर्स को पड़ा तमाचा

Janhvi Kapoor: होमबाउंड में नजर आने वाली जाह्नवी कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के बाद धमाका मचा रही है। वहीं दूसरी तरफ निर्देशक नीरज घेवाण ने कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर ट्रोलर्स को हैरान कर देने के लिए काफी है।

0
Janhvi Kapoor
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर कान्स 2025 में डेब्यू कर चुकी है और उनका एक के बाद एक लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। जहां इस सबके बीच लेटेस्ट लुक की बात करें तो वह ब्लैक सिल्क ड्रेस में बलखाती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर उनका यह वेस्टर्न लुक देखने के बाद लोग दिल थामने पर मजबूर हो जाएंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि Janhvi Kapoor ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह फैशन क्वीन है। Neeraj Ghaywan की होमबाउंड में नजर आने वाली एक्ट्रेस को लेकर निर्देशक ने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है । उन्होंने बता दिया कि इस फिल्म को देखने के बाद हेटर्स का मुंह बंद हो जाएगा।

जाह्नवी कपूर ने Cannes 2025 लुक से उड़ा दिया सबका होश

जहां तक बात करें कान्स 2025 से Janhvi Kapoor के इस ब्लैक लुक की तो वह स्लीवलेस सिल्क ड्रेस में बवाल मचा रही है। इसके साथ उन्होंने गलब्स को स्टाइल किया है। बन हेयरस्टाइल के साथ नेचुरल मेकअप और ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। ग्लव्स के साथ सिर्फ इयररिंग्स और मिडल पार्ट बन हेयरस्टाइल से वह अपने लुक को कंप्लीट करती देखी। कहने में दो राय नहीं है कि इस ब्लैक ड्रेस में वह लोगों को घायल कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ नीरज घेवाण भी उनकी तारीफ करते हुए नजर आए हैं।

Neeraj Ghaywanने Janhvi Kapoor को लेकर कहा कुछ ऐसा

नीरज घेवाण ने वैरायटी के साथ बातचीत करते हुए लेकर कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर जाह्नवी कपूर के हेटर्स को हैरान कर सकता है। उन्होंने कहा, “उसे सार्वजनिक रूप से काफी ट्रोल किया गया और बदनाम करने की कोशिश की गई। जब लोग इस फिल्म और उसकी असली क्षमता को देखेंगे तो वह यह देखकर शॉक्ड हो जाएंगे क्योंकि वास्तव में वह किसी और चीज से बनी है। हर एक चीज को समझने की कोशिश करती है। गौरतलब है कि 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन Cannes 2025 में Homebound को मिला जो फिल्म के स्टार कास्ट की उपलब्धि को बयां करने के लिए काफी है।”

Janhvi Kapoor और ईशान खट्टर की होमबाउंड फिलहाल काफी चर्चा में है और उसका कान्स में प्रीमियर किया गया है। Neeraj Ghaywan की फिल्म की प्रीमियर को लेकर Cannes में पहुंची एक्ट्रेस जबरदस्त लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही है।

Exit mobile version