Home मनोरंजन Janhvi Kapoor: नूडल स्ट्रिप फ्लोरल ड्रेस में Param Sundari गर्ल देती दिखी...

Janhvi Kapoor: नूडल स्ट्रिप फ्लोरल ड्रेस में Param Sundari गर्ल देती दिखी मानसून वाइब्स, क्या नजर से बचने के लिए ब्रेसलेट से बनाई दूरी

Janhvi Kapoor: कलरफुल फ्लोरल ड्रेस में जाह्नवी कपूर काफी खूबसूरत नजर आ रही है और उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में जो कहती हुई नजर आई वह खास है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने गर्दा उड़ा दिया। आइए देखते हैं।

Janhvi Kapoor
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर अपने चाहने वालों का दिल धड़काना बखूबी जानती है और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर हर पोस्ट से वह बवाल मचा देती है। इस सबके बीच एक्ट्रेस बहुत जल्द परम सुंदरी फिल्म में नजर आने वाली है। इसके प्रमोशन में वह जुटी है और अपने हर लुक से हंगामा मचा देती है। इस सबके बीच सुन मेरे यार में सॉन्ग को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। ऐसे में Janhvi Kapoor लेटेस्ट झलकियों को शेयर करती नजर आई जिसमें वह फ्लोरल ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही है। निश्चित तौर पर इस कलरफुल ड्रेस में वह Mansoon वाइब्स देती हुई दिखी।

फ्लोरल ड्रेस में Param Sundari Actress जाह्नवी कपूर का दिलकश अंदाज

Janhvi Kapoor ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरा चेहरा जब वह मुझे सुन मेरे यार वे कहता है।” इस रोमांटिक कैप्शन से उन्होंने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है जो उनके फैंस का दिल जीत लेने के लिए काफी है। जहां तक उनके इस लुक की बात करें तो नूडल स्ट्रिप स्वीटहार्ट नेकलाइन ड्रेस में वह अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट कर रही है। हाफ क्लच हेयर स्टाइल के साथ डायमंड पेंडेंट और इयररिंग्स से लुक में चार चांद लगा रही हैं।

क्या नजर से बचने के लिए Janhvi Kapoor का है यह फैशन गेम

अपने स्टाइल को मेंटेन रखने के लिए जाह्नवी कपूर व्हाइट हाई हील बेली को फ्लॉन्ट करती हुई दिखी। वहीं नजर का धागा ने लोगों का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस पर 3 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लोग कमेंट में उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। फैंस का कहना है कि Janhvi Kapoor अपनी मां श्रीदेवी की परछाई है तो लोग उनके इस रोमांटिक कैप्शन की भी तारीफ करते दिखे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर 29 अगस्त को तुषार जलोटा के निर्देशन में बनने वाली Param Sundari में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ धमाका करने के लिए आ रही हैं।

Exit mobile version