Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर बहुत जल्द सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरी फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म को प्रमोट करने में एक्ट्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन इस सब के बीच Janmashtami 2025 के मौके पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह दही हांडी सामारोह में शिरकत करती नजर आई। हालांकि इस इवेंट के दौरान Janhvi Kapoor से कुछ ऐसी गलती हो जाती है जिसे देखने के बाद यूजर्स चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं और इसे आउट ऑफ सिलेबस बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो में जिसने सनसनी मजा दी है।
परम सुंदरी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर Janmashtami पर कर गई ये गलती
जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसमें क्रॉप टॉप और स्कर्ट में परम सुंदरी एक्ट्रेस Janhvi Kapoor काफी खूबसूरत नजर आ रही है। मल्टी लेयर नेकलेस से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। बिंदी लगाई हुई जाह्नवी कपूर देसी लुक देने में कामयाब रही लेकिन जन्माष्टमी में मटकी फोड़ना उनके लिए भारी पड़ गया। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं। यहां मटकी फोड़ते हुए जाह्नवी कपूर भारत माता की जय कह देती है।
Janhvi Kapoor की हरकत ने करवाई बेइज्जती
जाह्नवी कपूर के इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और Janmashtamiके दौरान भारत माता की जय बोलना लोगों के लिए काफी अलग दिखा। जहां एक यूजर ने कहा नवरात्रि कब स्टार्ट होगी तो एक ने कहा 15 अगस्त कल था दीदी आज दही हांडी है कृष्ण कन्हैया की जय तो बोलती। एक ने कहा अरे दीदी थोड़ा तो दम लगा देती। एक यूजर ने कहा आउट ऑफ सिलेबस तो एक ने कहा दही हांडी का भारत माता से क्या लेना देना। एक ने कहा इसे लगा 15 अगस्त का सेलिब्रेशन हो रहा है तो एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा अच्छा हुआ हैप्पी बर्थडे नहीं बोला।
बता दें कि परम सुंदरी तुषार जलोटा के निर्देशन में बनने वाली Janhvi Kapoor की अगली फिल्म है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। फिल्म 29 अगस्त को दस्तक देने वाली है।