Javed Akhtar: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर अक्सर विवादों में फंस जाते हैं। वहीं इस सबके बीच नए साल के मौके पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जहां उनके सिर पर सफेद टोपी नजर आई। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग खबरें चलने लगी कि अब खुदा की राह पर जावेद अख्तर चलने लगे हैं। कहा गया कि वह आस्तिक हो गए हैं और उन्हें असली मुसलमान तक बताया गया। इस सबके बीच अब संगीतकार ने x प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी। संगीतकार ने उन सभी लोगों की लताड़ लगाई है और धमकी दी जो इस तरह फेक वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
Javed Akhtar ने डीपफेक वीडियो को लेकर क्या कहा
जावेद अख्तर ने वीडियो को लेकर लिखा, “एक फेक वीडियो चल रहा है जिसमें मेरी फेक कंप्यूटर से बनी तस्वीर है, जिसमें मेरे सिर पर टोपी है और दावा किया जा रहा है कि आखिरकार मैंने भगवान की शरण ले ली है। यह बकवास है। मैं गंभीरता से सोच रहा हूँ कि इसे साइबर पुलिस को रिपोर्ट करूं और आखिरकार इस फेक न्यूज़ के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति और इसे फॉरवर्ड करने वाले कुछ लोगों को मेरी रेप्युटेशन और क्रेडिबिलिटी को नुकसान पहुंचाने के लिए कोर्ट में घसीटू।”
जावेद अख्तर ने कानूनी कार्रवाई की दी धमकी
ऐसे में जावेद अख्तर ने साफ तौर पर उन सभी लोगों को धमकी दी है कि वह उन सब पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं जो इस तरह से उनके फेक वीडियो को शेयर कर रहे हैं। जावेद अख्तर ने इसे अपना अपमान बताया और निजता का उल्लंघन बताते हुए कोर्ट में घसीटने की धमकी दी। हालांकि बता दे कि जावेद अख्तर नहीं इससे पहले तमाम बॉलीवुड सितारे और पॉलीटिशियन एआई जेनरेटेड फोटोज और वीडियो की वजह से लगातार विवादों में बने हुए हैं। जहां भारत में इस तरह किसी के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करना कानूनी तौर पर जुर्म है।
