Home मनोरंजन Jolly LLB 3 Review: सामाजिक संदेश के साथ अमीर-गरीब की लड़ाई पर...

Jolly LLB 3 Review: सामाजिक संदेश के साथ अमीर-गरीब की लड़ाई पर इमोशनल अटैक करती है अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए पास हुई या फेल

Jolly LLB 3 Review: जॉली एलएलबी 3 रिव्यू की बात करें तो यह वाकई काफी शानदार बताया जा रहा है जो आपको हंसते पर मजबूर कर सकता है। आइए जानते हैं अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म को लेकर क्या है खास बातें।

Jolly LLB 3 Review
Photo Credit- Google Jolly LLB 3 Review

Jolly LLB 3 Review: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और अगर रिव्यू की बात करें तो इसे पावरफुल बताया जा रहा है। अलग-अलग सोशल मीडिया रिव्यू की बात करें तो कॉमेडी ड्रामे से भरपूर समाज को देने वाला एक ऐसा संदेश है जो दिल को छू लेता है। इसके साथ जॉली की जॉली संग तकरार आपके चेहरे पर मुस्कान ला देने के लिए काफी है। जॉली एलएलबी 3 रिव्यू में आइए जानते हैं तरण आदर्श ने क्या कहा है अगर आप भी इस फिल्म को देखने की प्लानिंग करने वाले हैं तो पहले इसके बारे में सब कुछ जान ले।

क्या है जॉली एलएलबी 3 की इमोशनल कहानी

जहां तक जॉली एलएलबी की कहानी की बात करें तो जॉली और जॉली की यहां तकरार होने वाली है जहां दोनों दिल्ली की कोर्ट तक तो पहुंच जाते हैं लेकिन अरशद वारसी आज भी 50 की पेट्रोल भरा कर गरीबों की मदद कर रहे हैं। दूसरा यानी अक्षय कुमार कंजूस होने के साथ-साथ पैसे छाप रहा है। एक गरीब की मदद के लिए कौन किस तरह से सामने आएगा और क्या होगी इस कहानी का अंत इसके लिए आपको जॉली एलएलबी 3 देखने की जरूरत है।

Jolly LLB 3 Review में जानें स्क्रीनप्ले से निर्देशन तक की खासियत

जॉली एलएलबी 3 रिव्यू की बात करें तो सुभाष कपूर एक निर्देशक के तौर पर फ्रेंचाईजी की नब्ज को बखूबी पहचानते हैं। यही वजह है कि इस अदालती मुकाबले को रोमांचक बनाने में उन्होंने कोई कमी नहीं रहने दी। हंसी निश्चित तौर पर आपके दिल में पहुंचने वाली है। स्क्रीनप्ले बिल्कुल सटीक है जिसमें कोई भी ऐसा क्षण नहीं है जो आपको बोर करेगा। डायलॉग आपको हसाएंगे और आप सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे। कोर्ट ड्रामा आपको तालियां बजाने पर मजबूर कर देगा जो फिल्म का आकर्षण है।

अक्षय कुमार सहित सभी स्टार्स की एक्टिंग बनी है फिल्म की जान

तरण आदर्श के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 रिव्यू के दौरान बताया गया है कि अक्षय कुमार अपने शानदार परफॉर्मेंस से एक बार फिर यह साबित कर देंगे कि उनका कॉमिक टाइमिंग कितना जबरदस्त है। अरशद वारसी भी अपने काम के मामले में एक बार फिर लाजवाब साबित हुए हैं जो कोर्ट ड्रामे में अपने कॉमिक अंदाज से दिल जीत रहे हैं। सौरभ शुक्ला अपने बेहतरीन ऐक्टिंग से कहानी की जान बन जाते हैं तो राम कपूर के साथ-साथ हुमा कुरैशी और अमृता राव को कम समय दिया गया है लेकिन वे अपनी एक अलग छाप छोड़ते हैं।

अगर जॉली एलएलबी 3 रिव्यू की बात करें तो यह एक मजबूत सामाजिक संदेश देते हुए मनोरंजक फ़िल्म है जो आप देख सकते हैं।

Exit mobile version