Home मनोरंजन Jolly LLB 3 Trailer: Akshay Kumar पर Arshad Warsi ने लगाए क्लाइंट...

Jolly LLB 3 Trailer: Akshay Kumar पर Arshad Warsi ने लगाए क्लाइंट चोरी से लेकर 2 नंबरी वकील होने का आरोप, अमीर vs गरीब केस में होगी किसकी जीत

Jolly LLB 3 Trailer: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर में जमकर मस्ती का तड़का लगने वाला है क्योंकि यहां तकरार अमीर और गरीब के बीच केस की है। आखिर क्या होगा इसका अंजाम और किसे मिलेगी जीत।

Jolly LLB 3 Trailer
Photo Credit- Google Jolly LLB 3 Trailer

Jolly LLB 3 Trailer: गरीबों के सहारा बने जॉली यानी अरशद वारसी का कोर्ट रूम में अमीरों से पैसे निकालने वाले अक्षय कुमार से तकरार होने वाली है। जहां जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जो वाकई काफी मजेदार है और इससे कहानी की झलक साफ दिखाई दे रही है। क्या गरीबों की मदद के लिए खड़े जॉली की जीत हो पाएगी या कोर्ट में अलग ही ड्रामे होने वाले हैं। इसकी एक झलक Jolly LLB 3 Trailer में दिखाया गया है जिसे देख इतना तय है कि जॉली जॉली की तकरार इस बार काफी दिलचस्प होने वाली है।

Jolly LLB 3 Trailer में अमीर और गरीब की लड़ाई में किस जॉली की होगी जीत

‘जब दो जॉली होंगे आमने सामने तो होगा डबल कॉमेडी, गड़बड़ी और कलेश। इस कैप्शन के साथ जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर को जारी किया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि गरीबों की मदद करने की बजाय Akshay Kumar वह हर काम करते हैं जिससे पैसे कमा सके और अपनी हर शौक मौज पूरा कर सके। वहीं दूसरी तरफ Arshad Warsi गरीबों के लिए खड़े होते हैं। Jolly LLB 3 Trailer में अरशद वारसी अक्षय कुमार से कहते हैं कि मेरे से पंगे लिए तो गन्ने ही चूसने पड़ेंगे। वहीं अक्षय कुमार कहते हैं कि इसे कहिए कि अगर मुझसे परेशानी है तो नाम बदल ले।

अरशद वारसी ने की Akshay Kumar की जॉली एलएलबी ट्रेलर में जमकर बेइज्जती

जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर जहां से Arshad Warsi खुद को ओरिजिनल जोली कहते हैं तो अक्षय कुमार जौली नंबर 2 बताते हैं। Arshad Warsi दो नंबरी बताते हुए Akshay Kumar की बेइज्जती करते हैं और क्लाइंट चोर बताते हैं। दोनों के बीच कोर्ट रूप में क्लेश देखा जाता है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनने वाली Jolly LLB 3 Trailer के प्रोड्यूसर आलोक जैन और अजित अंधारे हैं जिसमें अक्षय कुमार अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघर में 19 सितंबर को तब देने वाली है।

Exit mobile version