Jyoti Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। जहां पावर स्टार की बीवी उन पर तमाम आरोप लगाती हुई नजर आई तो खुद को डिफेंड करते हुए भोजपुरी स्टार का सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट चर्चा में है। इस सबके बीच आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने तमाम खुलासे किए हैं जहां वह यह कहती हुई नजर आई है कि उनकी मांग में अभी भी पवन सिंह के नाम का सिंदूर है। वह हुआ उन्हें अपनी पत्नी मान लेते हैं तो वह चुनाव भी भूल जाएंगी।
पवन सिंह को ज्योति सिंह ने क्या दिया जवाब
आज तक के साथ बातचीत में ज्योति सिंह ने उन आरोपों पर चुप्पी थोड़ी है जहां इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पवन सिंह ने कहा कि सिर्फ चुनाव में मदद की मांग करने के लिए वह यह ड्रामा कर रही है। अपनी पत्नी पर झूठ बोलने का आरोप पावर स्टार ने लगाया है लेकिन इस पर उनकी पत्नी ने जवाब दिया कि पवन सिंह खुद 19- 20 साल से भाजपा के कार्यकर्ता से टिकट नहीं मांग पाए तो वह मेरे लिए कैसे टिकट मांग सकते हैं। वह चुनाव के लिए नहीं कर रही है। वह सिर्फ इतना चाहती है कि पवन सिंह उन्हें अपनी पत्नी के तौर पर स्वीकार कर ले।
चुनाव से पीछे हट जाएंगी पवन सिंह की बीवी किस बात पर है अड़ी
इसके साथ ही ज्योति सिंह ने यह भी कहा कि अगर वह चुनाव लड़ रही है तो इससे किसी की छवि को खराब करने की कोशिश नहीं कर रही है। वह कहती हैं कि वह लखनऊ से नहीं हिलेंगी जब तक कि उन्हें जवाब नहीं मिल जाता। पवन सिंह के घर से निकलने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वह वहां नहीं रुकी क्योंकि उन पर चोरी का आरोप ना लगे।
क्या ज्योति सिंह को पत्नी का दर्जा देंगे पवन सिंह
इतना ही नहीं ज्योति सिंह ने यह भी कहा कि मेरी मांग में अभी भी पवन सिंह के नाम का सिंदूर है और यह शादी समाज के सामने हुई है। अगर वह पत्नी मान लेते हैं तो वह राजनीति भी छोड़ देगी वरना समाज ही अब उनका फैसला करेगा।लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मुझे बुलाया था सबके सामने मेरे से शादी की और अब वह ऐसे उन्हें नहीं छोड़ सकते। यह उनकी जिंदगी है कोई मजाक नहीं है।
कौन है ज्योति सिंह
गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच रिश्ते और उनकी तनातनी अब पब्लिक बन चुकी है जहां एक के बाद एक खबरें आती है। ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी है और 2018 में उनकी शादी हुई थी वहीं इससे पहले उनकी शादी प्रिया कुमारी सिंह से हुई थी जो एक साल में ही इस दुनिया को अलविदा कह गई थी। अब दूसरी पत्नी के साथ भी पवन सिंह विवादों में बने हुए हैं।