Home मनोरंजन Kajol Birthday: ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ Ajay Devgn ने बीवी...

Kajol Birthday: ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ Ajay Devgn ने बीवी को कहा ‘फेवरेट’, Nysa Devgan ने इस तरह की प्यार की बरसात

Kajol Birthday: काजोल के जन्मदिन पर अजय देवगन ने एक स्पेशल पोस्ट के जरिए अपनी बीवी पर प्यार लुटाते हुए नजर आए। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने इसके अलावा नीसा देवगन का भी पोस्ट सुर्खियों में है।

Photo Credit- Google Kajol Birthday

Kajol Birthday: बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस की बात करें तो एवरग्रीन काजोल का नाम टॉप पर है जो लगभग 3 दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान को बरकरार रखने में कामयाब रही है। आज भी उनकी एक्टिंग देखकर रूह कांप जाती है। वहीं ऐसी बेहतरीन अदाकारा आज यानी 5 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही है। चाहने वालों के साथ-साथ उनके पति Ajay Devgn और बेटी नीसा देवगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Kajol Birthday पर प्यार की बरसात करते हुए दिखाई दिए हैं। दोनों का ही पोस्ट सुर्खियों में है जहां अजय देवगन ने Kajol को अपना फेवरेट कहा है।

Kajol Birthday पर अजय देवगन ने जाहिर की फीलिंग्स

Ajay Devgn ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काजोल की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की तो दूसरी हाल ही की फोटो नजर आ रही है जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है। इन फोटोज को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, “बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन फिर भी आप आंखें घूम लेंगे तो जन्मदिन मुबारक हो फेवरेट।” इस सिंपल से पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी और अजय के इस रोमांस के लोग कायल हो गए जो उन्होंने सिंपल शब्दों में लिखा।

Nysa Devgan ने काजोल को दी बधाई

Kajol Birthday उनकी बेटी नीसा देवगन के लिए भी स्पेशल है और यही वजह है कि उन्होंने अपनी मां को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई देती हुई दिखी है। दरअसल Nysa Devgan ने काजोल के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए सिर्फ मेरी ममा का जन्मदिन लिखती है। जिस पर काजोल जवाब देती है, “धन्यवाद बेबी गर्ल।”

फैंस के अलावा काजोल बर्थडे पर अजय देवगन और नीसा देवगन का पोस्ट काफी स्पेशल है और इस बात को बयां करने के लिए काफी है कि यह दिन किस हद तक खास है।जहां तक बात करें Ajay Devgn और Kajol की तो दोनों की शादी 1999 में हुई थी लेकिन आज भी कपल गोल देने में अक्सर चर्चा में होते हैं।

Exit mobile version