Kangana Ranaut: पिछले कुछ समय पहले तक सिर्फ कंगना रनौत को सिर्फ मुखर स्वभाव को लेकर जाना जाता था और Bollywood इंडस्ट्री में हर बवाल पर मुखर होकर अपना बयान देने में एक्ट्रेस पीछे नहीं रहती थी। अब उनकी जिंदगी में एक और जिम्मेदारी आ चुकी है और वह हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद बनी हुई है। भाजपा नेता Kangana Ranaut बेबाक होकर अपनी बात रखने में कभी पीछे नहीं रहती है। इस सबके बीच उन्होंने यह कह दिया कि देश का PM नहीं बनना चाहती है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह इस रोल के लिए फिट नहीं है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस से नेता बनी कंगना रनौत ने ऐसा क्या कहा जो चर्चा में है।
नेता बनने के राजनीति सीख रही है कंगना रनौत
Credit- AiR – Atman in Ravi
यह सच है कि Kangana Ranaut की जबरदस्त फैन फॉलोइंग में जो उन्हें फॉलो भी करती है लेकिन जब बात नेता के रूप में उनकी पहचान की होती है तो वह अक्सर सवालों के बीच होती है। Air – Atman in Ravi के साथ इंटरव्यू में उन्होंने राजनीतिक जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए और इस दौरान उन्होंने बताया कि वह सीख रही है। उनसे जब यह पूछा जाता है कि वह अपने न सिर्फ बॉलीवुड के करियर में पावरफुल रही है बल्कि लोकसभा के मेंबर के तौर पर भी काफी पावरफुल है। उन्हें देख लगता है कि वह देश की प्रधानमंत्री बन सकती हैं लेकिन PM जीवन के बाद आपका नजरिया किस तरह का होगा।
Kangana Ranaut क्यों खुद को नहीं मानती पीएम का दावेदार
इसका जवाब देते हुए कंगना रनौत कहती है कि मुझे नहीं लगता है कि मैं इंडिया के प्राइम मिनिस्टर बनने का दावेदार भी हो सकती है। वह कहती हैं कि मैं इसके लिए बनी नहीं हूं। सोशल वर्क मेरा कभी से बैकग्राउंड नहीं था मैं काफी स्वार्थी जिंदगी जीती रही है। मेरा गोल है। मैं काफी बड़ा घर चाहती हूं बड़ी कार चाहती हूं। मैं डायमंड चाहती हूं। मैं अच्छा दिखना चाहती हूं। मैं इस तरह की जिंदगी जी हूं यह मेरे लिए काफी जरूरी है।
Kangana Ranaut ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि भगवान ने मुझे किस वजह से चुना है लेकिन मैं अपनी जिंदगी में कोई भी बड़े सैक्रिफाइस नहीं देखना चाहती हूं जो मैं अपने आसपास कई लोगों को देखती हूं। उन्हें काफी सैक्रिफाइस करते हुए देखा है लेकिन मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे जिंदगी दी है। इससे जीने के लिए सेलिब्रेट करने के लिए खुश होने के लिए प्यार देने के लिए है।