Home मनोरंजन Kannappa Audience Review: Vishnu Manchu और Akshay Kumar की फिल्म के फर्स्ट...

Kannappa Audience Review: Vishnu Manchu और Akshay Kumar की फिल्म के फर्स्ट हाफ को देख लोगों ने पकड़ा माथा! क्या गेम चेंजर बन पाएंगे Prabhas, देखें यूजर्स ने क्या कहा

Kannappa Audience Review: विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा सिनेमाघरों में आखिरकार रिलीज हो गई है और यह फिल्म कई मायनों में खास है क्योंकि इसमें अक्षय कुमार प्रभास और मोहनलाल जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। इस सबसे हटके आइए जानते हैं कन्नप्पा ऑडियंस रिव्यू।

Kannappa Audience Review
Photo Credit- Google Kannappa Audience Review

Kannappa Audience Review: विष्णु मांचू की कन्नप्पा आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जहां इस फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर अक्षय कुमार, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू और प्रभास नजर आए हैं। इतनी संख्या में बड़े स्टार्स को एक फिल्म देखना निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था और यही वजह है कि लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार वह दिन आ गया जब यह मल्टी स्टार फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है और इसे देखने के बाद यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं Kannappa Audience Review में क्या कुछ कहा जा रहा है जो आप टिकट बुक करने से पहले देख सकते हैं।

कन्नप्पा ऑडियंस रिव्यू से हटके जाने विष्णु मांचू की फिल्म की कहानी

जहां तक Kannappa Audience Review से हटकर फिल्म की कहानी की बात करें तो यह शिव जी के भक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं दूसरी तरफ नास्तिक से आस्तिक बनने का सफर और अंत में भक्त बनकर भगवान शिव की भक्ति में खोए हुए शख्स की कहानी आपको भावविभोर कर सकता है। वहीं रुद्र अवतार में प्रभास की एंट्री लोगों के दिलों को जीत रही है। अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं।

प्रभास की एंट्री को लेकर Kannappa Audience Review में लोगों में खुमार

कन्नप्पा ऑडियंस रिव्यू की बात करें तो इसे देखने के बाद यूजर्स का कहना है इसका फर्स्ट हाफ बोरिंग है लेकिन सेकंड हाफ काफी हद तक ब्लॉकबस्टर है। इसके अलावा मोहनलाल, प्रभास की एंट्री इसमें खास ट्विस्ट का काम करती है और यह इसके लिए गेम चेंजर साबित हुई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रभास की कैमियो को भी लोगों से खूब प्यार मिल रहा है।

कन्नप्पा रिव्यू में देखें अक्षय कुमार की फिल्म पास हुई या फेल

एक यूजर ने लिखा, “कन्नप्पा क्या फिल्म है। बेहतरीन संगीत, बेहतरीन छायांकन, बेहतरीन निर्देशन और बेहतरीन पटकथा। आखिरी 20 मिनट में रोंगटे खड़े हो गए। विद्रोही स्टार #कृष्णम राजू का दिल को झकझोर देने वाला अभिनय। उन्होंने भक्त कन्नप्पा की भूमिका निभाई।”

एक और यूजर ने कहा, “कन्नप्पा सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, यह एक एहसास है। आस्था, त्याग और शाश्वत भक्ति का उत्सव।”

Mukesh Kumar Singh के निर्देशन में बनी कन्नप्पा में आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु जैसे स्टारकास्ट को देखा गया जिन्होंने इसे जबरदस्त बनाने का काम किया। Kannappa Audience Review जानने के बाद आप यह खुद सोच सकते हैं कि आपको यह फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।

Exit mobile version