Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1: ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित कांतारा 2022 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को लोगों से किस कदर प्यार मिला था इसमें कोई शक नहीं है। वहीं 3 साल के बाद कांतारा चैप्टर 1 रिलीज हुई है हालांकि फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक जबरदस्त क्रेज था। ऐसे में कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 से यह विक्की कौशल की छावा को क्या मात दे पाई जो शॉकिंग है। आखिर कितना रहा कलेक्शन का हाल आइए जानते हैं। वहीं फैंस से मिले प्यार को लेकर की शुक्रिया अदा करते नजर आए और 9 साल के संघर्ष को बयां करते हुए दिखे हैं।
आखिर क्या है कांतारा 1 के पहले दिन का कलेक्शन
3 साल के बाद ऋषभ शेट्टी एक बार फिर फैंस के बीच धमाका करने के लिए आ गए और कांतारा 2 यानी कांतारा चैप्टर 1 जारी किया गया। शॉकिंग चीज यह है कि कांतारा एक प्रीक्वल है और इसमें कांतारा से पहले की कहानी दिखाई गई है। कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जहां कन्नड़ में 18 करोड़ तो तेलुगु में 12.5 करोड़, हिंदी में 19.5 करोड़ तो तमिल में 5.25 करोड़, मलयालम में 4.75 करोड़ रुपए की कमाई होगी।
कांतारा चैप्टर 1 की कितनी हुई कमाई जिसने छावा को दी मात
निश्चित तौर पर कांतारा चैप्टर 1 की पहले दिन की कमाई छावा जैसी बड़ी फिल्मों के लिए भी मुसीबत बन चुकी है क्योंकि विक्की कौशल की छावा जिसने अपनी कमाई से हर फिल्म की बोलती बंद कर दी। ऋषभ सिटी की कांतारा चैप्टर 1 उससे आगे निकल चुकी है। दरअसल इसकी कमाई सिर्फ 31 करोड़ रुपए रही थी लेकिन सभी भाषाओं में इसका दबदबा देखा जा रहा है। दूसरी तरफ हिंदी में 19 करोड़ की कमाई भी काफी ज्यादा है।
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1 पर क्या बोले ऋषभ शेट्टी
कांतारा चैप्टर 1 को मिले हुए प्यार के बाद 2016 के एक पोस्ट को शेयर करते हुए नजर आए। जहां उन्होंने कहा, “2016 में एक शाम को वह सो पाने के लिए संघर्ष करने से लेकर 2025 में 5000 से ज्यादा हाउसफुल शो तक। यह सफर आपके प्यार समर्थन और ईश्वर की कृपा के अलावा और कुछ नहीं है। इसे संभव बनाने वाले हर एक व्यक्ति का मैं हमेशा आभारी रहूंगा।”
आखिर कितना रहा कांतारा चैप्टर 1 एडवांस बुकिंग का हाल
कांतारा चैप्टर 1 की कमाई को लेकर संशय बरकरार था क्योंकि एडवांस बुकिंग में यह उस कदर कमाल नहीं दिखा पाई। 125 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म को लेकर क्रेज अब दिखा है। कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अभी तो सिर्फ इसकी शुरुआत हुई है। आगे देखना दिलचस्प होने वाला है कि यह क्या कमाल दिखाती है।