Home मनोरंजन Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 3: आमिर खान की दंगल...

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 3: आमिर खान की दंगल की बादशाहत को खत्म कर पाएंगे ऋषभ शेट्टी, कमाई जान दातों तले चबा लेंगे उंगली

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 3: आमिर खान की दंगल के सामने ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 का क्रेज देख आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कौन दिखा रहा क्रेज और किसे खानी पड़ गई मात।

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 3
Photo Credit- Google Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 3

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 3: लगभग 9 साल पहले आमिर खान की दंगल दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन आज भी इस रिकार्ड को तोड़ना असंभव लग रहा है। हालांकि इस सबसे के बीच कांतारा चैप्टर 1 रिलीज हुई और इसे सिनेमाघरों में कुछ इस कदर प्यार दिया जा रहा है जिसके बाद एक बार फिर आमिर खान की दंगल से इसकी तुलना होने लगी है। क्या आमिर खान के दंगल को मात दे रही है। कौन सी भाषा में कितनी कमाई हुई है। क्या वाकई दंगल के सामने शहंशाहत दिखाकर ऋषभ शेट्टी अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस सब को जानने के लिए आइए देखते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 का हाल।

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 3 से 2000 करोड़ी दंगल को मिली पछाड़

जहां तक बात करें कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 की तो शनिवार को इसकी कमाई 55.25 करोड़ रुपए हुई है। जहां कन्नड़ में 14.5 करोड़ तो तेलुगु में 11.75 करोड़, हिंदी में 19 करोड़ तो तमिल में 5.75 करोड़ रुपए के साथ मलयालम में 4.25 करोड़ रुपए सेक्निलक की रिपोर्ट में बताई जा रही है। वहीं इस फिल्म की कमाई भारत में 162 करोड़ रुपए हो चुकी हैं। लेकिन इसके आगे आमिर खान की दंगल का क्या हाल है यह जानकार निश्चित तौर पर फैंस शॉक्ड रह जाएंगे।

दंगल के सामने ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ने दिखाई दादागिरी

आमिर खान की दंगल जिसने करीब 9 साल पहले वर्ल्डवाइड अपने में एक रिकॉर्ड कायम कर 2000 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि तीसरे दिन पर दंगल ने सिर्फ 42.41 करोड़ रुपए बटोरे थे। ऐसे में ऋषभ सिटी की कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का दबदबा देखा जा रहा है। हिंदी में दंगल ने 41.34 करोड़ रुपए तो तमिल में 0.87 करोड़ रुपए और कल तेलुगु में 0.2 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ऋषभ शेट्टी की हिंदी में दंगल के सामने कम है लेकिन फिलहाल आमिर खान को कांटे की टक्कर दे रही है।

पुष्पा, केजीएफ, जवान, पठान, छावा जैसी फिल्मों से क्या ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 आगे निकल पाएगी क्योंकि इस तरह का क्रेज सिनेमा के इतिहास में बहुत कम नजर आता है।

Exit mobile version