Home मनोरंजन सुनील ग्रोवर के बाद क्या Rajiv Thakur से हुई Kapil Sharma की...

सुनील ग्रोवर के बाद क्या Rajiv Thakur से हुई Kapil Sharma की तनातनी, कभी कॉलेज में सीनियर स्टार रह चुके जिगरी यार ने किया पर्दाफाश

Kapil Sharma: सुनील ग्रोवर संग कपिल शर्मा की लड़ाई चर्चा में रही थी लेकिन कपिल शर्मा के शो में आखिर क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं राजीव ठाकुर, खुद ही इसकी वजह बताते हुए आए नजर। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने जो सुर्खियों में है।

Kapil Sharma
Photo Credit- Google Kapil Sharma

Kapil Sharma: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कपिल शर्मा के एक दोस्त राजीव ठाकुर को नहीं देखा जा रहा है लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है। इस पर राजीव बात करते हुए दिखे और इस सबके बीच यह इस बात को भी बयां करने के लिए काफी है कि क्या Kapil Sharma के साथ Rajiv Thakur की अनबन हो गई है? क्या Sunil Grover के बाद राजीव ठाकुर के साथ में कपिल की तनातनी है। इसे लेकर खुद कॉमेडियन बात करते हुए नजर आए जो कभी कपिल शर्मा के साथ कॉलेज में सीनियर स्टार रह चुके हैं। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने।

क्या The Great Indian Kapil Show से निकाले गए Rajiv Thakur

Credit- Pinkvilla

पिंकविला के साथ इंटरव्यू में राजीव ठाकुर से कपिल शर्मा शो को लेकर पूछा जाता है कि कपिल वाले शो में यह जो सीजन 3 आ रहा है उसमें आपने बोला कि मैं रेस्ट लेता हूं। इस पर कॉमेडियन कहते हैं कि देखो इतने बड़े शो में कोई रेस्ट तो लेता नहीं ओबवियसली आपको निकाल गया होगा। इसके बाद Rajiv Thakur हंसने लगते हैं और कहते हैं, “मजाक था।”

आखिर क्यों Kapil Sharma के द ग्रेट इंडियन कपिल शो से दूर हुए राजीव ठाकुर

कपिल शर्मा शो को लेकर Rajiv Thakur ने कहा कि शायद कुछ डेट मैच नहीं थी क्योंकि वह बीच-बीच में बुला रहे थे जैसे एक एपिसोड किया उसके बाद दूसरे में मेरे पास डेट नहीं थी। किसी और को डेट दी होती है या फिर मेरा शो होता है तो एक होता है कमिटमेंट कर दी तो थोड़ा सा। अभी उनको भी टाइम का बहुत चल रहा है। कम समय है। 55 मिनट का एपिसोड बनाना है इसमें कीकू, कृष्णा, सुनील ग्रोवर कपिल और जो गेस्ट आते हैं। उनके पास बहुत कुछ करना है। स्पेस बहुत कम बचती है आपकी वह जस्टिस करना भी जरूरी है।

कपिल शर्मा के साथ रिश्ते की खूबसूरती

इसके अलावा वह Kapil Sharma के साथ अपने रिश्ते की खूबसूरती की बात करते हुए नजर आते हैं और वह बताते हैं कि किसी समय में वे और कपिल दूसरे कॉलेज में थे वह अपने कॉलेज के बड़े स्टार थे। इसके बाद उनकी मुलाकात कपिल शर्मा से होती है। वह इस दौरान Kapil Sharma की तारीफ करते हैं कि जो मैंने दो महीने में सीखा वह 3 दिन में सीख गया और उसके बाद मुझे वह क्लिक हुआ। हमारे बीच नजदीकियां बढ़ने लगी इस दौरान राजीव ठाकुर ने कपिल शर्मा शो में नजर ना आने की वजह बता दी और सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया।

Exit mobile version