Home मनोरंजन Kapil Sharma की इस हीरोइन को लाफ्टर शेफ्स 3 में देख एल्विश...

Kapil Sharma की इस हीरोइन को लाफ्टर शेफ्स 3 में देख एल्विश यादव के दिल की बजी घंटी, ईशा मालवीय ने लिए मजे ‘ये बेचारा तरसा हुआ है’

Kapil Sharma: एल्विश यादव लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में कपिल शर्मा की इस हीरोइन को देखकर क्लीन बोल्ड हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो देख यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं जो वाकई काफी मजेदार है।

Elvish Yadav
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Elvish Yadav

Kapil Sharma: लाफ्टर शेफ्स 3 में एल्विश यादव का हाल बेहाल नजर आया जब उन्होंने कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूं 2 एक्ट्रेस हीरा वरीना को देखा। एंट्री के साथ ही एल्विश यादव दिल हार बैठे। वहीं भारती सिंह ने जब यह पूछा कि कौन सी लड़की चाहिए एल्विश के जवाब को सुनकर उनकी पार्टनर ईशा मालवीय मजे लेते हुए कहा कि यह बेचारा तरसा हुआ है। लाफ्टर शेफ्स 3 में कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ किचन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। आइए देखते है आखिर क्या हुआ जो चर्चा में है और फैंस इसे देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।

Elvish Yadav का पराठा बनवाने कपिल शर्मा की हीरोइन बनी पार्टनर

दरअसल आलू पराठा बनाने के लिए मदद करने के बारे में पूछते हुए जब भारती सिंह ने एल्विश यादव से कहा कि कौन सी लड़की चाहिए तब एलविश कहते हैं कि कोई भी चल जाएगी। ऐसे में ईशा मालवीय कहती है कि भाई यह बेचारा इतना तरसा हुआ है कि कहता है कि कोई भी चल जाएगी।इसके बाद हीरा वारिना एलविश यादव के साथ किचन में पार्टनर बनती है जिससे उनकी नज़रें नहीं हटती है। वहीं ऐसा जब हीरा से ईशा पूछती है कि क्या आपको पराठा पता है तो वह कहती है हां मुझे पता है। इस पर एल्विश कहते हैं कि पराठा को भी आप पता है लेकिन क्या आपको यह पता है कि पराठा कैसे बनता है।

क्या वाकई कपिल शर्मा की एक्ट्रेस पर एल्विश हार गए दिल

वहीं लाफ्टर शेफ्स 3 में एल्विश यादव जिस तरह से कपिल शर्मा की हीरोइन को देखकर रिएक्ट करते हैं इस पर लोग मजे लेने में पीछे नहीं रहते हैं। वहीं कपिल शर्मा की एक्ट्रेस हीरा वारिना एल्विश से पूछती है कि क्या मैं एक्टिंग कर सकती हूं इसे बनाने की थोड़ा क्रेडिट लेने दो। जिस पर लाफ्टर शेफ सीजन 3 के कंटेस्टेंट कहते हैं कि मैं सारा क्रेडिट आपको दे दूंगा कि आपने बनाया है। फैंस एल्विश के इस क्लिप को पसंद करे रहे हैं कुछ लोग प्यार की बातें कर रहे हैं तो कुछ लोग इस स्क्रिप्ट बता रहे हैं।

Exit mobile version