Kartik Aaryan: कुछ समय पहले अपनी फैमिली से पब्लिकली रिश्ता खत्म करने की बात कहने वाले अमाल मलिक ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे जानकर निश्चित तौर पर कार्तिक आर्यन के फैंस को झटका लग सकता है। Sushant Singh Rajput की मौत को लेकर बात करते हुए सिंगर ने कहा कि पब्लिकली इंडस्ट्री की बैंड नहीं बजी है। जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत को हटा दिया गया इस तरह Kartik Aaryan को हटाने के फिराक में 100 लोग हैं। वही कमल मलिक के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर भी हो जाए जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
Sushant Singh Rajput की तरह कार्तिक आर्यन के साथ किया जा रहा बर्ताव
News 18 के सूत्र के हवाले से Viralbhayani ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए बताया कि म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक फिल्म इंडस्ट्री की हिला देने वाली रियल्टी के बारे में बात करते हुए दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और बॉलीवुड की करंट सेंसेशन Kartik Aaryan के साथ किए जाने वाले बर्ताव को एक जैसा बताया है। फिल्म इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात करते हुए Amaal Mallik ने कहा कि सार्वजनिक रूप से कभी इंडस्ट्री की बैंड नहीं बजी। Sushant Singh Rajput की डेथ ने इन लोगों का सब छीन लिया। डिजर्विंग भी थे डाउनफॉल को देखने के लायक है। अच्छे आदमी के साथ गलत हुआ आज आप देखो वही चीज इनडायरेक्ट ली या डायरेक्टली कार्तिक आर्यन के साथ करने का भी ट्राई करते हैं लोग।
अमाल मलिक ने Kartik Aaryan को लेकर किया चौंकाने वाले दावे
अमाल मलिक इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने कार्तिक आर्यन को लेकर कहा कि “वह भी उन्ही प्रॉब्लम से जूझ के डांस करते हुए निकला है। स्माइल करते हुए लेकिन उसके पीछे उसके मम्मी पापा सब साथ है उनके सपोर्ट और गाइड करने के लिए। वह एक न्यूकमर है जो अभी आया है। उसने अपना काम किया है उसको भी 100 लोग हटाने के फिराक में है। पावर प्ले करते हैं सब कुछ करते हैं बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स एक्टर्स।”
कार्तिक आर्यन के फैंस ने Amaal Mallik के बयान पर किया रिएक्ट
Kartik Aaryan को लेकर अमाल मलिक के इस बयान से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। जहां एक यूजर ने कहा हां सही बात है काफी टाइम से उसकी कोई मूवी नहीं आई है। एक ने कहा बॉलीवुड का नेपोटिज्म अब कार्तिक का निशाना बनाएगा तो एक ने कहा हम हटाने नहीं देंगे। एक यूजर ने कहा अगर कार्तिक भाई को कुछ हुआ तो बॉलीवुड खत्म। एक यूजर ने कहा सुशांत के साथ जो हुआ सबको पता है लेकिन सच दबा दिया गया अब कार्तिक पर नजर है कुछ लोगों को देखा नहीं जाता है कि कोई मुझे अच्छा काम या मुझसे आगे कैसे निकल सकता है।
Amaal Mallik द्वारा दिए गए कार्तिक आर्यन को लेकर बयान आगे किस कंट्रोवर्सी की तरफ मुड़ती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।