Kartik Aaryan: 2011 में सबसे पहले प्यार का पंचनामा लेकर कार्तिक आर्यन और लव रंजन की जोड़ी सबसे पहले आई और छा गई। डायरेक्टर और एक्टर की इस जोड़ी को फैंस ने कुछ इस कदर पसंद किया कि प्यार का पंचनामा 2 भी रिलीज हुई। इसे भी ऑडियंस ने खूब प्यार दिया और वे एक बार फिर साथ आने के लिए बाध्य हो गए। सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म में भी लव रंजन और कार्तिक आर्यन नजर आए लेकिन इस सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि दोनों की जोड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के लिए तैयार है।
Kartik Aaryan 14 साल से लव रंजन के साथ मचा चुके हैं धमाल
पिंकविला ने एक्सक्लूसिव इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि लव रंजन और कार्तिक आर्यन एक साथ पर्दे पर धमाका करने वाले हैं। यह उनकी पांचवी फिल्म होने वाली है 14 साल से लगातार एक दूसरे का साथ दे रहे यह एक्टर और डायरेक्टर के पर्सनल बॉन्ड को भी दिखाने के लिए काफी है। दूसरी तरफ यह भी बात सच है कि उनकी फिल्म न सिर्फ सिनेमाघरों में बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी राज करती है। ऐसे में एक बार फिर अपने चाहने वाले को खास सरप्राइज देने वाले हैं।
आखिर कब तक शुरू हो सकती है कार्तिक आर्यन और लव रंजन की फिल्मिंग
कार्तिक आर्यन की फिल्म को लेकर यह जानकारी दी गई है कि फिलहाल लव रंजन के साथ उनकी फिल्म प्री प्रोडक्शन स्टेज में है और 2026 में इसकी फिल्मिंग शुरू हो सकती है। फिलहाल कार्तिक आर्यन अपनी रोमांटिक फिल्म जो फिलहाल अनटाइटल है और इसमें उनके साथ श्रीलीला नजर आने वाली है उसे लेकर चर्चा में है। दूसरी तरफ अनन्या पांडे के साथ तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि लव रंजन और कार्तिक आर्यन के बीच बातचीत चल रही है और इस कोलैबोरेशन के लिए वे काफी एक्साइटेड हैं।