Home मनोरंजन Katrina Kaif विक्की कौशल के घर आया नन्हा राजकुमार, खुशी से झूमी...

Katrina Kaif विक्की कौशल के घर आया नन्हा राजकुमार, खुशी से झूमी प्रियंका चोपड़ा तो करीना कपूर ने किया बॉय मम्मा क्लब में स्वागत

Katrina Kaif: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दुनिया में बेटे का स्वागत किया है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई मिल रही है। आइए जानते हैं करीना कपूर ने क्या कहा तो प्रियंका चोपड़ा ने भी खुशी जाहिर की है।

Photo Credit- Google Katrina Kaif Vicky Kaushal

Katrina Kaif: बधाई हो बधाई! विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आखिरकार पैरेंट्स बन चुके हैं। 7 नवंबर की शुरुआत निश्चित तौर पर कपल के फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि कैटरीना ने बेटे को जन्म दिया है जिसकी जानकारी कौशल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने यह बताया है कि उनकी जिंदगी में एक और खुशी की शुरुआत हुई है। वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कपल को बधाइयां देते हुए नजर आए हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक ने अपनी खुशी जाहिर की है।

Katrina Kaif विक्की कौशल के घर आया नन्हा मेहमान

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ एक पोस्ट में लिखा, “हमारा नाम मेहमान आ गया बहुत सारा प्यार और आभार के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नंबर 2025 धन्य हूं ओम।” कैपश्न के साथ इस पोस्ट को शेयर किया गया जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
कुछ मिनट में इस पोस्ट को 6 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और तमाम सेलेब्स की बधाईयां इस पर सामने आ रही है।

प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर तक से मिला कैटरीना कैफ विक्की कौशल को बधाई

कैटरीना कैफ विक्की कौशल के बेटे के जन्म पर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा बहुत खुश हूं बधाई हो तो करीना कपूर ने कहा, “कैट बॉय ममा क्लब में आपका स्वागत है बहुत खुश हूं आपके और विक्की के लिए।” अनिल कपूर ने लिखा कंग्रॅजुलेशन विक्की तो राशि खन्ना ने भी बधाई दी।परिणीति चोपड़ा ने भी ममा क्लब में स्वागत किया और बधाई देती नजर आई। मनीष पॉल से लेकर वाणी कपूर तक ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी जहां दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को सीक्रेट डेट करने के बाद सात फेरे लिए थे और अब वे प्राउड पैरंट्स बन चुके हैं।

Exit mobile version