Home मनोरंजन Kaun Banega Crorepati 17: ‘तुम दुखी हो तो सुखी मैं…’ बच्चे ना...

Kaun Banega Crorepati 17: ‘तुम दुखी हो तो सुखी मैं…’ बच्चे ना होने का दुख झेल रही महिला ने किया सबको भावुक, अमिताभ बच्चन ने दिया हौसला

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट की दर्द भरी दास्तां सुनने के बाद उन्हें अपने पिता की कविता से हौसला बढ़ाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो देखकर लोग भावुक हो रहे हैं।

Kaun Banega Crorepati 17
Photo Credit- Google Kaun Banega Crorepati 17

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 में अलग-अलग कोने से क्विज रियलिटी शो में शिरकत करने के लिए कंटेस्टेंट आते हैं। ऐसे में उनके ज्ञान को खंगालने में अमिताभ बच्चन कभी पीछे नहीं रहते हैं। वहीं इस सबके बीच एक अलग दिखने वाली महिला अपनी जिंदगी की कहानी अमिताभ बच्चन से कौन बनेगा करोड़पति 17 में बताते हुए नजर आए। ऐसे में उसने मोटिवेट करने के लिए बिग बी ने जो कहा वह सोशल मीडिया पर चर्चा में है। निश्चित तौर पर प्रोमो वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है और दूसरी तरफ अपने शायराना अंदाज से सुर्खियों में आ गए।

कौन बनेगा करोड़पति 17 बेऔलाद मां के आंखों से निकले अमिताभ बच्चन के सामने आंसू

जहां तक कौन बनेगा करोड़पति 17 के इस वीडियो की बात करें तो यहां महिला कहती हुई नजर आती है कि “मेरा हाइट स्ट्रक्चर थोड़ा अलग है इसलिए जब लोग मुझसे मिलते हैं तो मुझे देखकर काफी अलग ढंग से एनालाइज करते हैं। दो ऑप्शन है आपके पास या तो जो आपको पसंद नहीं है उसे आप चेंज करो। या फिर जो है उसे एक्सेप्ट करो। जो हम बदल नहीं सकते तो उसे हम सिर्फ स्वीकार कर सकते हैं।” वह कहती है कि एक बच्चा जो है उसकी कमी हमेशा महसूस होती है। आपको समझ में भी आता है कि आपका मजाक बन रहा है। इतना कहते ही महिला अमिताभ बच्चन के सामने रोने लगती है।

अमिताभ बच्चन ने कुछ इस तरह महिला को करते दिखे मोटिवेट

वहीं कौन बनेगा करोड़पति 17 में आई इस कंटेस्टेंट की व्यथा सुनने के बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि “दूसरों की वेदना में, वेदना जो है दिखाता, वेदना से निज मुक्ति का, हर्ष केवल वह छिपाता। तुम दुखी हो तो सुखी मैं, विश्व का अभिशाप भारी!? क्या करूं संवेदना लेकर तुम्हारी।” कौन बनेगा करोड़पति 17 के प्रोमो वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। इस दौरान बिग भी जिस तरह से महिला का हौसला बढ़ाया वह दिलचस्प है। हरिवंश राय बच्चन की कविता के साथ कौन बनेगा करोड़पति का यह एपिसोड खास होने वाला है।

Exit mobile version