Home मनोरंजन Kaun Banega Crorepati 17: इक्कीस एक्ट्रेस की पल्लू के साथ अगस्त्य नंदा...

Kaun Banega Crorepati 17: इक्कीस एक्ट्रेस की पल्लू के साथ अगस्त्य नंदा ने क्या किया, फिरकी लेकर अमिताभ बच्चन बोले ‘आपको बधाई…’

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 में अगस्त्य नंद के मजे लेते हुए उनके नाना अमिताभ बच्चन दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जहां सिमर भाटिया की मदद करते देख अमिताभ ने उन्हें रोस्ट किया। आइए देखते हैं वीडियो।

Kaun Banega Crorepati 17
Photo Credit- Google Kaun Banega Crorepati 17

Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 के लेटेस्ट एपिसोड में जहां अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र को याद कर भावुक नजर आए। वहीं दूसरी तरफ फिल्म इक्कीस के स्टार कास्ट के साथ मस्ती करते हुए दिखे। अपने नाती अगस्त्य नंदा की टांग खींचते हुए भी नजर आए। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक क्लिप वायरल हो रहे हैं जहां एक वीडियो में इक्कीस अगस्त्य नंदा द्वारा सिमर भाटिया की मदद करना उन्हें भारी पड़ गया। उनके नाना अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 17 के सेट पर उनकी जिस तरह से चुटकी लेते दिखे है वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Kaun Banega Crorepati 17 में अगस्त्य नंदा की क्यों अमिताभ बच्चन ने लिए मजे

दरअसल कौन बनेगा करोड़पति 17 के सेट पर पहुंची सिमर भाटिया का पल्लू नीचे लटक रहा था जिसे अगस्त्य नंदा ने उठाकर उनकी मदद की। ऐसे में अमिताभ चुप नहीं रहे और उन्होंने कहा, “अगस्त्य जी हमको बहुत अच्छा लगा कि आपने जिस तरह सिमर का जो पल्लू लटक रहा था वह उठाकर आपने बड़े प्यार से पीछे रख दिया। इसके लिए हम आपको बधाई देते हैं। जिंदगी में पहली बार हमने ऐसा करते हुए आपको देखा है। पहले आपने ऐसा किया ही नहीं, क्या वजह हो सकती है।”

कौन बनेगा करोड़पति 17 में जया बच्चन की डांट का खुलासा

इक्कीस एक्टर अगस्त्य नंदा का उनके नाना यानी कौन बनेगा करोड़पति 17 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने जिस तरह से मजे लिए दिखे वह देखकर वहां बैठे ऑडियंस हंसते हुए नजर आए। वहीं दूसरी तरफ अगस्त्य नंदा का चेहरा शर्म से लाल हो गया। इसके अलावा भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां अगस्त्य और सिमर के बीच मीठी नोंकझोक पर अमिताभ मजे लेते हुए दिखाई देते हैं। वहीं कौन बनेगा करोड़पति 17 के सेट पर यह भी खुलासा होता है कि जया बच्चन घर में सबसे ज्यादा श्वेता बच्चन और अमिताभ बच्चन को डांट लगाती है।

निश्चित तौर पर इक्कीस स्टार कास्ट के साथ अमिताभ बच्चन की कौन बनेगा करोड़पति 17 में मस्ती देखने लायक है जिसे लोगों ने खूब इंजॉय किया।

Exit mobile version