Home मनोरंजन Jahnvi Kapoor के बाद बॉलीवुड में छाएगी Khushi Kapoor! Junaid Khan संग...

Jahnvi Kapoor के बाद बॉलीवुड में छाएगी Khushi Kapoor! Junaid Khan संग Loveyapa Song ‘कौन किन्ना जरूरी सी’ देख खो जाएंगे आप

Khushi Kapoor: लवयापा फिल्म का गाना 'कौन किन्ना जरूरी सी' देखने के बाद आप जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री को लेकर क्रेजी हो जाएंगे। आइए देखते हैं यह सॉन्ग जो फिलहाल चर्चा में है और जानवी कपूर की बहन सुर्खियों में आ गई।

Khushi Kapoor
Photo Credit- Youtube Grab From Zee Music Company Khushi Kapoor

Khushi Kapoor: खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा‘ वैलेंटाइन वीक के मौके पर 7 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। ऐसे में Loveyapa Song ‘कौन किन्ना जरूरी सी’ जारी किया गया है जिसे देखने के बाद आप निश्चित तौर पर इमोशनल हो जाएंगे। लवयापा सॉन्ग में जाह्नवी कपूर की बहन Khushi Kapoor का अंदाज काफी अलग नजर आ रहा है। Junaid Khan और खुशी कपूर की जोड़ी इस गाने में काफी क्यूट नजर आ रही है और यह बेकाबू करने के लिए काफी है और आप इसमें कहीं खो जाएंगे।

Loveyapa Song ‘कौन किन्ना जरूरी’ में khushi Kapoor और Junaid Khan ने किया इमोशनल

Credit- Zee Music Company

लवयापा सॉन्ग ‘कौन किन्ना जरूरी सी’ की बात कर तो इसमें आप देख सकते हैं कि कभी दोनों एक दूसरे के साथ क्यूट बॉन्ड शेयर करते हुए दिखाई देते हैं। वे इश्क में खोए हुए नजर आते हैं तो दूसरे ही पल यह आपको इमोशनल कर देगा क्योंकि दोनों के बीच नोक झोंक और अलगाव देखा जा रहा है। इस बात में कोई शक नहीं है कि आपको भी इमोशनल कर देगा। ‘कौन किन्ना जरूरी सी’ सॉन्ग में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं और निश्चित तौर पर जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर उनके नक्शे कदम पर चुकी हैं।

‘कौन किन्ना जरूरी’ में दिखा Jahnvi Kapoor की बहन खुशी कपूर और Junaid Khan का जबरदस्त अंदाज

विशाल मिश्रा की आवाज में ‘कौन किन्ना जरूरी सी’ गाने में जुनैद खान और Khushi Kapoor को देखने के बाद आप मनमोहित हो जाएंगे। Loveyapa फिल्म के गाने को सुयश राय और सिद्धार्थ सिंह ने म्यूजिक दिया है और इसके लिरिक्स ध्रुव योगी हैं। ‘कौन किन्ना जरूरी सी’ से Junaid Khan और खुशी कपूर ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। अब ऐसे में यह देखना वाकई दिलचस्प है कि क्या जाह्नवी कपूर की तरह खुशी कपूर भी अपनी धाकड़ पहचान बॉलीवुड में बना पाएगी।

जहां तक बात करें जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘Loveyapa’ का तो यह अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनाई गई है। यह 7 फरवरी को वैलेंटाइन सीजन में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Exit mobile version