Kiara Advani Baby: कियारा आडवाणी के मां बनते ही लोगों को Student of the Year फिल्म की याद आ गई। क्योंकि Alia Bhatt और Varun Dhawan की तरह ही Sidharth Malhotra भी एक बच्ची के पिता बन गाए हैं। अब इसे इत्तेफाक कहें या फिर कुछ और लेकिन इस फिल्म में तीनों लीड रोल करने वाले सितारों के घर पहले लक्ष्मी ने जन्म लिया है। यही वजह है कि, यूजर्स इस कास्ट को कनेक्ट कर रहे हैं।
Kiara Advani और Sidharth Malhotra बने पैरेंट्स
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरफ से पोस्ट किया गया था। जिसमें कपल ने जानकारी दी थी कि, उनके घर नन्हीं सी परी का जन्म हुआ है।
Watch Video
आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से कियारा को हॉस्पिटल के बाहर काफी स्पॉट किया जा रहा था। ऐसे में कयास लग रहे थे कि, उनके घर बहुत जल्द किलारी गूंजने वाली है। मंगलवार को जिसका इंतजार था वो खत्म हो गया है। ‘कबीर सिंह’ फेम एक्ट्रेस ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में बच्ची को जन्मदिन है। इस साल की शुरुआत में ही कपल की तरफ से फैंस को बताया गया था कि, “हमारी ज़िंदगी का सबसे बड़ा तोहफा… जल्द आ रहा है।” तभी से ही कपल को मीडिया काफी कवर कर रहा था। इसके बाद Kiara Advani ने बेबी बंप के साथ Met Gala Debut किया। उनकी ड्रेस स्पेशली प्रेग्नेंसी को रिप्रजेंट कर रही थी।
Kiara Advani Baby का यूजर्स ने निकाला Alia Bhatt और Varun Dhawan से कनेक्शन
कपल की तरफ से जैसे ही बच्ची के होने की जानकारी दी गई वैसे ही फैंस की तरफ से बधाई आने लगीं। एक यूजर ने तो कपल के बर्थ डेट को ही कैलकुलेट करते हुए लिखा, Sid’s bday 16th Jan 1985 , Ki’s bday 31st July . 31-16 = 15 , Baby Malhotra born 15th July। इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने Sidharth Malhotra की पहली फिल्म Student of the Year से भी इसे जोड़ा है। दरअसल, इस फिल्म में लीड रोल करने वाले Alia Bhatt और Varun Dhawan के घर भी पहली संतान बेटी पैदा हुई है और अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बच्ची के पिता बने यहां। इसी कनेक्शन को यूजर्स ढूंढ रहे हैं।