Home मनोरंजन War 2 एक्ट्रेस Kiara Advani को Reddit यूजर ने कहा ‘बोरिंग’, जानिए...

War 2 एक्ट्रेस Kiara Advani को Reddit यूजर ने कहा ‘बोरिंग’, जानिए क्यों Kriti Sanon से तुलना कर बताया पर्सनालिटी की कमी

Kiara Advani: वॉर 2 एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को क्यों रेडिट यूज़र ने कहा बोरिंग और कृति सेनन से तुलना करते हुए दिखे। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जो निश्चित तौर पर फैंस को हैरान कर सकता है।

Photo Credit- Google Kiara Advani

Kiara Advani: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की बात करें तो निश्चित तौर पर कियारा आडवाणी का नाम टॉप पर शुमार है। फैंस के बीच उनकी पापुलैरिटी भी काफी अधिक देखी जाती है। हालांकि इस सब के बीच रेडिट यूजर ने पोस्ट में कृति सेनन की तुलना War 2 एक्ट्रेस Kiara Advani से की है और इसके साथ ही पोस्ट में जो कहा वह निश्चित तौर पर शॉकिंग है। दोनों में पर्सनालिटी की कमी की बात कहते हुए कियारा आडवाणी और Kriti Sanon को निश्चित तौर पर रेडिट यूज़र ने झटका दिया है। आइए जानते हैं Kiara Advani Birthday के मौके पर रेडिट यूजर का यह पोस्ट जो वाकई आपको हैरान कर सकता है।

Kriti Sanon से तुलना पर कियारा आडवाणी को लेकर क्या बोला रेडिट यूजर

रेडिट यूज़र ने Kiara Advani को लेकर लिखा, “कियारा और कृति सेनन कितनी साधारण और बोरिंग है। उन्होंने लिखा इस लिस्ट में श्रद्धा को भी शामिल कर लीजिए। मेरा मतलब है कि कियारा और कृति बहुत ही साधारण है। दोनों ही बेहतरीन अभिनेत्रियां नहीं है। वह सुंदर दिखती है बस बिल्कुल भी खूबसूरत नहीं है। वह साधारण है उनमें व्यक्तित्व की कमी है। लोग उन्हें पसंद ही क्यों करते हैं।” यह पोस्ट निश्चित तौर पर कियारा आडवाणी के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

लोगों ने कियारा आडवाणी को कहा बोरिंग

हालांकि रेडिट यूजर के इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों का कहना है Kiara Advani और Kriti Sanon को लेकर पर्सनालिटी वाली बात सही है। हालांकि इसकी हमारी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं की जाती है क्योंकि यह सिर्फ रेडिट यूजर की अपनी राय है। वहीं रेडिट यूजर के इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस बात में कोई शक नहीं है कि दोनों ही खूबसूरत है लेकिन लोग कह रहे हैं कियारा आडवाणी अपने फ्लावरपॉट रोल में बिल्कुल ही बोरिंग है।

अगर कियारा की बात करें तो वह सत्य प्रेम की कथा, शेरशाह, कबीर सिंह जैसी फिल्मों में अपनी धाकड़ पहचान बना चुकी है और वह बहुत जल्द वॉर 2 में नजर आने वाली हैं।

Exit mobile version