Home मनोरंजन Kriti Sanon को क्यों A लिस्टर एक्ट्रेस मानने के लिए तैयार नहीं...

Kriti Sanon को क्यों A लिस्टर एक्ट्रेस मानने के लिए तैयार नहीं है Reddit यूजर, लोग बोले ‘अंधो में काना राजा’

Kriti Sanon: अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से कृति सेनन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक पहचान बनाई है। बावजूद इसके क्यों रेडिट यूजर उन्हें ए लिस्टर मानने के लिए तैयार नहीं है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिस पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं।

Photo Credit- Google Kriti Sanon

Kriti Sanon: बॉलीवुड की ए लिस्टेड एक्ट्रेस की बात करें तो इस लिस्ट में कृति सेनन का नाम टॉप पर शुमार है जिन्हें लोग दिलों जान से चाहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 58.4 में मिलियन फॉलोअर्स है लेकिन इस सबके बीच क्या आपको पता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस को A लिस्टर मानने के लिए रेडिट यूजर तैयार नहीं हैं। जी हां, Mimi, तेरी बातों में उलझा जिया जैसी फिल्मों से अपनी एक खास पहचान बनाने वाले Kriti Sanon बहुत जल्द Don 3 में नजर आ सकती है। हालांकि रेडिट यूजर का मानना है कि आखिर कैसे कृति सेनन A लिस्टर बन गई। वहीं आज यानी 27 जुलाई को उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने क्यों कहा अंधों में काना राजा।

क्या Kriti Sanon की एक्टिंग नहीं आई रेडिट यूजर्स को पसंद

कृति सेनन को लेकर रेडिट यूजर ने लिखा, “Kriti Sanon अचानक ए लिस्टर कैसे बन गई। पहली फिल्म हीरोपंती में शायद ही कि किसी ने उन पर ध्यान दिया हो। यहां तक कि शाहरुख खान के दिलवाले के लिए भी उस पर ध्यान नहीं दिया गया। हाउसफुल में उनका छोटा सा रोल था वह भी सबसे उम्र दराज लड़की की। बरेली की बर्फी ब्लॉकबस्टर नहीं रही। बच्चन पांडे बुरी तरह फ्लॉप रहा।” बावजूद इसके कृति सेनन A लिस्टर बन गई। इस बात पर जब रेडिट यूजर ने सवाल खड़े किए तो यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कृति सेनन को लोगों ने कहा नेपो किड्स से बेहतर

रेडिट यूजर के इस पोस्ट को देखने के बाद Kriti Sanon को लेकर यूजर्स अपने रिएक्शन देने लगे। एक यूजर ने कहा अंधों में काना राजा लेकिन अगर कृति अपनी एक्टिंग पर काम करती है तो मैं उसे आलिया और बॉलीवुड की नेपो तीनमुंडी की बजाय बॉलीवुड में अच्छा प्रदर्शन करते देखना पसंद करूंगा। एक ने कहा ए लिस्टर के टैग के बारे में तो नहीं पता लेकिन वह नेपो किड्स से बेहतर अभिनय करती है एक अच्छी डांसर भी है। लोगों का भी समर्थन है। एक कमर्शियल एक्ट्रेस के लिए उसकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और उसने Mimi की है जिसने दर्शकों ने उन्हें गंभीरता से लिया।

अगर कृति सेनन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह बहुत जल्द धनुष के साथ तेरे इश्क में नजर आने वाली है। इसके अलावा रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में वह दिखाई दे सकती है।

Exit mobile version