Home मनोरंजन Kiara Advani: डायपर को लेकर किए गए पोस्ट ने क्यों करवाई War...

Kiara Advani: डायपर को लेकर किए गए पोस्ट ने क्यों करवाई War 2 एक्ट्रेस की जगहंसाई, लोगों ने ली इस तरह फिरकी

Kiara Advani: वॉर 2 एक्ट्रेस कियारा आडवाणी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डायपर को लेकर एक पोस्ट किया जिसने उनकी जिंदगी बदल दी लेकिन उसे देखने के बाद युजर्स चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं।

Kiara Advani
Photo Credit- Google Kiara Advani

Kiara Advani: यह सच है कि मां बनने के बाद एक महिला की जिंदगी बदल जाती है। एक बच्चे के लिए अपनी कितनी नींद कुर्बान करती है। उस बच्चे के इर्द गिर्द उसकी जिंदगी गोल मटोल घूमती है। कुछ ऐसा ही हाल कियारा आडवाणी का है जो फिलहाल अपने मदरहूड को एंजॉय कर रही है। बहुत जल्द War 2 फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जो इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि बच्ची के आने के बाद Kiara Advani की जिंदगी किस कदर बदल गई है। डायपर को लेकर किए गए इस पोस्ट में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और लोगों के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।

फीलिंग्स जाहिर करने के चक्कर में फंस गई War 2 एक्ट्रेस

दरअसल Kiara Advani ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में लिखा, “मैं तुम्हारे डायपर बदलती हूं तुमने मेरी जिंदगी बदल दी। यह सही बात है।” वॉर 2 एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखने के बाद जहां फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं कि वह अपना ध्यान किस तरह से बच्ची में लगा रही है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चुटकी लेने में पीछे नहीं हैं।

Kiara Advani की चुटकी ले रहे यूजर्स

इस पोस्ट को Viralbhayani इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जिस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। War 2 एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया जा रहा है और उनका कहना है कि तो क्या हुआ सभी मां ऐसा करती है तुम पहली महिला नहीं हो। एक यूजर ने कहा वाह क्या अचीवमेंट है। एक ने कहा लिख लेता हूं IAS के परीक्षा में शायद पूछा जाए। बाकी युजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं।

गौरतलब है कि 16 जुलाई को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया है। वहीं सिद्धार्थ बहुत जल्द जाह्नवी कपूर के साथ परम सुंदरी फिल्म में नजर आने वाले हैं तो Kiara Advani ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में दिखेंगी।

Exit mobile version